ETV Bharat / city

पुलिस ने जिसे समझा था आत्महत्या, वह निकली अवैध सबंधो के कारण अंजाम दी गई गहरी साजिश - भाभी के साथ अवैध संबंध मुरादनगर

गाजियाबाद जिले में पिछले दिनों हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. शुरु में इस मामले को आत्महत्या माना गया था, लेकिन जांच के दौरान पता चला कि यह मामला हत्या का है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Killed due to illicit relationship with sister-in-law in gaziabad
पुलिस ने उठाया हत्या या आत्महत्या के रहस्य से पर्दा
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 8:34 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों, संजू, सोनू और विश्वास को गिरफ्तार किया है. विश्वास ने पुलिस को बताया है कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मृतक को पत्थर से कुचल कर मारने के बाद लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि लोकेश मुरादनगर में उसके भाई-भाभी के पड़ोस में रहता था. विश्वास ने 1 दिन अपनी भाभी को लोकेश के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था, इसके बाद हत्या की साजिश रची गई. जिसे आत्महत्या का रूप दे दिया गया था.

पुलिस ने उठाया मौत के रहस्य से पर्दा

तो कभी नहीं समझ पाती गुत्थी?
दरअसल, बीती 14 तारीख को मुरादनगर में रेलवे ट्रैक से लोकेश नाम के एक व्यक्ति की लाश मिली थी. शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना गया था. लेकिन जांच के दौरान जो खुलासा हुआ, वह चौंकाने वाला है. जांच में पता चला कि मृतक की हत्या पूरी योजना के तहत की गई है. अगर पुलिस के हाथ वह चश्मदीद नहीं लगता, जिसने घटना से थोड़ी देर पहले लोकेश को आरोपियों के साथ देखा था तो शायद यह आत्महत्या का मामला बन कर रह जाता. इसी आधार पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू की और फिर विश्वास को हिरासत में लिया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर विश्वास ने सारी वारदात का खुलासा कर दिया.


अवैध संबंध का मामला
पूछताछ में आरोपी विश्वास ने बताया है कि उसे पता चल गया था कि लंबे समय से उसकी भाभी के लोकेश के साथ अवैध संबंध हैं. इसी वजह से उसने हत्या की प्लानिंग करनी शुरू कर दी थी. इसके लिए उसने अपने रिश्तेदार संजू को साथ मिलाया. संजू का दोस्त सोनू भी इस वारदात को अंजाम देने साथ आ गया. आरोपियों ने सोचा था कि उन्होंने फुलप्रूफ प्लानिंग की है, लेकिन हर कातिल की तरह इन्होंने भी पीछे सुराग छोड़ दिया. जिसको तलाशते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों, संजू, सोनू और विश्वास को गिरफ्तार किया है. विश्वास ने पुलिस को बताया है कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मृतक को पत्थर से कुचल कर मारने के बाद लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि लोकेश मुरादनगर में उसके भाई-भाभी के पड़ोस में रहता था. विश्वास ने 1 दिन अपनी भाभी को लोकेश के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था, इसके बाद हत्या की साजिश रची गई. जिसे आत्महत्या का रूप दे दिया गया था.

पुलिस ने उठाया मौत के रहस्य से पर्दा

तो कभी नहीं समझ पाती गुत्थी?
दरअसल, बीती 14 तारीख को मुरादनगर में रेलवे ट्रैक से लोकेश नाम के एक व्यक्ति की लाश मिली थी. शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना गया था. लेकिन जांच के दौरान जो खुलासा हुआ, वह चौंकाने वाला है. जांच में पता चला कि मृतक की हत्या पूरी योजना के तहत की गई है. अगर पुलिस के हाथ वह चश्मदीद नहीं लगता, जिसने घटना से थोड़ी देर पहले लोकेश को आरोपियों के साथ देखा था तो शायद यह आत्महत्या का मामला बन कर रह जाता. इसी आधार पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू की और फिर विश्वास को हिरासत में लिया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर विश्वास ने सारी वारदात का खुलासा कर दिया.


अवैध संबंध का मामला
पूछताछ में आरोपी विश्वास ने बताया है कि उसे पता चल गया था कि लंबे समय से उसकी भाभी के लोकेश के साथ अवैध संबंध हैं. इसी वजह से उसने हत्या की प्लानिंग करनी शुरू कर दी थी. इसके लिए उसने अपने रिश्तेदार संजू को साथ मिलाया. संजू का दोस्त सोनू भी इस वारदात को अंजाम देने साथ आ गया. आरोपियों ने सोचा था कि उन्होंने फुलप्रूफ प्लानिंग की है, लेकिन हर कातिल की तरह इन्होंने भी पीछे सुराग छोड़ दिया. जिसको तलाशते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.