नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली में चल रहे ऑड-ईवन को लेकर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
'पब्लिक ट्रांसपोर्ट को करना चाहिए दुरुस्त'
गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित आईटीएस इंस्टीट्यूट के एक कार्यक्रम में पहुंचे मनोज तिवारी ने कहा कि ऑड-ईवन लागू करने से पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट को दुरुस्त करना चाहिए था. आज हालात यह हैं कि दिल्ली कि ट्रांसपोर्ट व्यवस्था ठप है. उन्होंने कहा कि पहले 8 हजार बसें थीं जो अब 2800 ही रह गयी हैं. इसके बाद भी प्रदूषण का ये हाल है.
'ब्लेम गेम खेलते है केजरीवाल'
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बारे में बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा प्रदूषण को दूर करने के लिए मैनें केजरीवाल को कई उपाय सुझाये लेकिन वह बस ब्लेम गेम खेलते हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि दिल्ली की जनता इस बार उनकी पार्टी को मौका दे और वह दिल्ली की जनता की सेवा करें.