नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर कस्बे में भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से सपा, बसपा और कांग्रेस सरकारों पर जमकर निशाना साधा. प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी ने विरोधियों को निशाने पर रखा.
मंच से दहाड़ते हुए योगी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सुरक्षा-व्यवस्था किस कदर खराब थी, यह किसी से छुपा नहीं है. हर तीसरे दिन एक दंगा होता था. बेटियों की सुरक्षा खतरे में थी. व्यापारियों से गुंडा टैक्स वसूला जाता था. किसानों को उनकी उपज का दाम नहीं मिल पाता था. अवैध बूचड़खाने पशुपालकों के लिए एक समस्या बने हुए थे, लेकिन बीते 5 सालों में बिना रुके, बिना झुके भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश की 25 करोड़ जनता को सुरक्षा का माहौल दिया है. उत्तर प्रदेश में 5 सालों में कोई भी दंगा नहीं हुआ है. सरकार ने दंगाइयों को ठिकाने लगाने का काम किया है.
इसे भी पढ़ें : क्योटो, पेरिस के बाद लंदन वाला सब्जबाग... चुनावी जुमलों की आंधी में कहीं गुम हो गया हमारा हिंदुस्तान!
2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा रोक दी जाती थी, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों की सुरक्षा के साथ ही उन पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाते हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कैराना से पलायन को लेकर भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को चार बार, बहुजन समाज पार्टी को तीन बार मौका मिला. कांग्रेस ने इस प्रदेश में 55 सालों तक शासन किया. आखिर वह लोग इन कार्यों को क्यों नहीं कर पाए?