नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कानपुर में हुए बवाल के मामले में कहा कि आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है. जिन भी लोगों ने कानून तोड़ा है या गड़बड़ी फैलाई है. उस पर कड़ी कार्रवाई होगी. पंजाब में मूसेवाला की हत्या के सवाल पर उन्होंने मीडिया से कहा कि आप सब जानते हैं. इसी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने कोई पलायन नहीं किया है.
ग़ाज़ियाबाद के कविनगर इलाके में बूथ सशक्तिकरण प्रोग्राम आयोजित किया गया. भाजपा के तमाम विधायक व स्थानीय इकाई के पदाधिकारी मौजूद रहे. एक निजी फार्म हाउस में यह कार्यक्रम रखा गया था. जहां केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कश्मीर के हालात पर कहा कि अमरनाथ यात्रा से पहले वादी में एक दौर चलता है. आतंकियों को आईएसआई से हुकुम आते हैं. और वह इस तरह की हरकत करते हैं. जिससे कश्मीर में भय का वातावरण और देश में भय का वातावरण पैदा किए जाने की कोशिश होती है, लेकिन सरकार अपना काम कर रही है. गृह मंत्रालय ने इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई की है. सब चीजें ठीक हो जाएंगी. वीके सिंह ने पंजाब में हुई मूसेवाला की हत्या के मामले में कहा कि पंजाब सरकार पूरी तरह से कटघरे में है. सरकार को ध्यान देना चाहिए. कश्मीरी पंडितों के पलायन के सवाल पर वीके सिंह ने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने कोई पलायन नहीं किया है. पलायन वगैरह की बात नहीं होनी चाहिए. बल्कि बात इस पर होनी चाहिए कि कश्मीर में हालात किस तरह से ठीक हो सकते हैं.