नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मसूरी इलाके में मास्क नहीं पहनने पर दरोगा का चालान कर दिया गया. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. एसपी देहात नीरज कुमार जादौन मसूरी इलाके के दौरे पर पहुंचे थे, लेकिन वहां पर उन्होंने दरोगा जसवंत सिंह को बिना मास्क के देखा. इसके बाद दरोगा से कहा कि उनका चालान होगा.
खास बात ये है कि दरोगा जसवंत ने खुद चालान के दस्तावेज में अपना नाम भरा और 100 रुपये का चालान कटवाया. पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि मास्क नहीं पहनने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
हाल के दिनों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने और मास्क नहीं पहनने वालों पर लगातार जुर्माना हुआ है. ये रकम लाखों रुपये में पहुंच गई है. पुलिस अधिकारियों के समझाने के बावजूद कुछ लोगों पर असर नहीं पड़ा है. बॉर्डर पर भी वाहनों की आवाजाही के बीच नजर रखी जा रही है, कि चालक ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया है या नहीं.
पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि मास्क पहनना अपनी रोजमर्रा की बुनियादी आदतों में शामिल करें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है.