नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक महिला ने दारोगा पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप (Inspector accused of rape in Ghaziabad) लगा है. यही नहीं दारोगा ने महिला के प्रेग्नेंट होने पर अबॉर्शन करवा दिया. महिला को अलग-अलग होटलों में दारोगा बुलाया करता था. आरोप है कि बाद में जो महिलाओं ने शिकायत की बात कही तो महिला को धमकी देने लगे.
मामला गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र का है जहां पर सूर्य नगर पुलिस चौकी के इंचार्ज, दारोगा अंशुल पर महिला से शादी का झांसा देकर रेप का इल्जाम लगा है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
एसपी सिटी द्वितीय ने बताया की अंशुल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई. मामले में रेप की धारा 376 लगाई गई है. लड़की ने उस पर आरोप लगाया है कि जब दारोगा अंशुल लिंक रोड की चौकी पर तैनात था तो लड़की उससे मिली थी. इस दौरान दारोगा ने एक लड़की को शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाया. पुलिस के मुताबिक एक शिकायत लेकर महिला थाने पर आई थी. इसके बाद वह दारोगा के संपर्क में आई थी. लड़की ने यह भी आरोप लगाया है कि वह प्रेग्नेंट हो गई थी, उसके बाद उसका एबॉर्शन कराया गया था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में इस संबंध में भी एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 8 साल की बच्ची का मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका, DCW ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
महकमा को किया शर्मसार: जाहिर है एक पुलिसकर्मी पर इस तरह के आरोप लगने के बाद सवाल खड़े हो गए हैं. सवाल यह है कि कोई भी महिला अगर अपनी कोई शिकायत लेकर किसी पुलिस चौकी में जाती है तो क्या उसके साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है? ऐसे में कैसे महिलाएं खुद को स्थानीय पुलिस चौकियों में सुरक्षित महसूस कर पाएंगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच के बाद दूध का दूध पानी का पानी होगा. महिला से संबंधित बयान लिए गए हैं. इसके अलावा मामले में विवेचना की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप