नई दिल्ली/गाजियाबाद: शुक्रवार को गाजियाबाद में आयोजित एक खेल व्याख्यान कार्यक्रम के बाद खेल साक्षरता प्रसार वाहन को अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर भारत भ्रमण के लिए रवाना किया गया. कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स: ए वे ऑफ लाइफ संस्था के द्वारा किया गया.
संस्था के अध्यक्ष डॉ. कनिष्क पाण्डेय ने बताया कि देश में खेल साक्षरता महज 5 प्रतिशत है और महिलाओं के बीच तो यह मात्र 2.5 प्रतिशत ही है. ऐसी स्थिति में लोगों को खेल साक्षर बनाए बिना ओलम्पिक मेडल की बात सोचना भी दूर की बात है. भारत की जनसंख्या की लिहाज से देश में असीमित संभावनाए हैं और हमारे खिलाड़ी खेल के कई विधाओं में अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाने की क्षमता रखते हैं. खेल साक्षरता अभियान हमारी संस्था चला रही है और निरंतर आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है ताकि ओलम्पिक जैसे खेलों में पदक तालिका में हम नई ऊंचाईयों को छू सकें.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई: ट्विटर इंडिया ने फिर नहीं भेजा जवाब, जांच में आ रही दिक्कत!
वहीं अुर्जन अवार्डी पहलवान अलका तोमर ने कहा कि देश में खेलों के प्रति जागरूकता काफी कम है. अधिकतर खिलाड़ियों को सहयोग उनके घर से ही मिलता है. जबकि सरकार से बेहद कम सहयोग मिलता है. स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाइफ संस्था द्वारा जो पहल की गई है. वह बेहद सराहनीय है. आगे आने वाले समय में इससे लोगों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- लाखों की लूट में अब तक पुलिस के हाथ खाली, देखें खौफनाक वीडियो
खेल साक्षरता प्रसार वाहन अपनी यात्रा दिल्ली-NCR के गाजियाबाद से शुरू करेगा. इसका प्रथम समापन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगा. इस बीच यह वाहन NCR सहित गाजियाबाद, हापुड, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर एव सीतापुर होते हुऐ लखनऊ पहुंचेगा. साथ ही इस यात्रा में वाहन का रात्रि विश्राम किसी न किसी गांव में होगा. जहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को खेल से जोड़ने की मुहिम जारी रखी जायेगी.