ETV Bharat / city

गाजियाबादः फैक्ट्री मालिक का ड्राइवर ही निकला लूट का मास्टरमाइंड - फैक्ट्री मालिक का ड्राइवर ही निकला लूट का मास्टरमाइंड

इंदिरापुरम स्थित फैक्ट्री मालिक के ड्राइवर ने फैक्ट्री में होने वाले कैश के लेनदेन की जानकारी ली. इसके बाद 19 तारीख को लूट का प्लान बनाया. अपने साथियों के साथ कंपनी के कैशियर से 20 लाख रुपये लूट लिये.

accused
आरोपी
author img

By

Published : May 13, 2021, 10:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः इंदिरापुरम इलाके में बीती 19 अप्रैल को सीमेंट कंपनी के कैशियर से 20 लाख रुपये लूट लिए गए थे. इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. मामले में सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों में सत्येंद्र नाम का आरोपी, उसी सीमेंट कंपनी के फैक्ट्री के मालिक का ड्राइवर है, जिस कंपनी का कैशियर रुपये लेकर जा रहा था.

इंदिरापुरम में लूट का हुआ खुलासा

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक को ड्राइवर सत्येंद्र पर पूरा विश्वास था. लिहाजा सत्येंद्र को फैक्ट्री में से होने वाले सभी बड़े कैश लेनदेन की जानकारी रहती थी, इसलिए उसने 19 तारीख को लूट का ही प्लान बनाया था. उसे पता चल गया था कि कंपनी का कैशियर 20 लाख रुपये लेकर जा रहा है. आरोपी ने छह साथियों के साथ मिलकर दिनदहाड़े उससे लूटपाट कर ली थी. आरोपियों से नौ लाख 30 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है.


ड्राइवर ने तोड़ा बरसों पुराना विश्वास

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि काफी समय पहले से आरोपी ड्राइवर सत्येंद्र फैक्ट्री के मालिक के पास काम कर रहा था. फैक्ट्री का मालिक हर बातचीत ड्राइवर के सामने कर लेते थे और इसी बात का फायदा उसने उठाया. मालिक की बातें सुनने के साथ उसने फैक्ट्री के कैश लेनदेन के मामले पर नजर रखना शुरू कर दिया था. लंबे समय से वह इस प्लान को बना रहा था और उसमें कामयाब भी हो गया, लेकिन जुर्म नहीं छुपा पाया.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: ट्रोनिका सिटी में शुरू हुआ ऑक्सीजन प्लांट, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया शुभारंभ


सीमा विवाद में उलझ गया था मामला

यह वारदात उस समय हुई थी, जब पुलिस अधिकारी कोरोना काल में मुश्किल भरी ड्यूटी निभाने की कोशिश में थे. इस दौरान वारदात इंदिरापुरम के कट पर हुई थी. शुरू में नोएडा पुलिस और इंदिरापुरम पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई थी. यह नहीं पता चल पा रहा था कि लूट किस के क्षेत्र में हुई है. बाद में मामला इंदिरापुरम पुलिस में दर्ज किया गया.

नई दिल्ली/गाजियाबादः इंदिरापुरम इलाके में बीती 19 अप्रैल को सीमेंट कंपनी के कैशियर से 20 लाख रुपये लूट लिए गए थे. इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. मामले में सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों में सत्येंद्र नाम का आरोपी, उसी सीमेंट कंपनी के फैक्ट्री के मालिक का ड्राइवर है, जिस कंपनी का कैशियर रुपये लेकर जा रहा था.

इंदिरापुरम में लूट का हुआ खुलासा

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक को ड्राइवर सत्येंद्र पर पूरा विश्वास था. लिहाजा सत्येंद्र को फैक्ट्री में से होने वाले सभी बड़े कैश लेनदेन की जानकारी रहती थी, इसलिए उसने 19 तारीख को लूट का ही प्लान बनाया था. उसे पता चल गया था कि कंपनी का कैशियर 20 लाख रुपये लेकर जा रहा है. आरोपी ने छह साथियों के साथ मिलकर दिनदहाड़े उससे लूटपाट कर ली थी. आरोपियों से नौ लाख 30 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है.


ड्राइवर ने तोड़ा बरसों पुराना विश्वास

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि काफी समय पहले से आरोपी ड्राइवर सत्येंद्र फैक्ट्री के मालिक के पास काम कर रहा था. फैक्ट्री का मालिक हर बातचीत ड्राइवर के सामने कर लेते थे और इसी बात का फायदा उसने उठाया. मालिक की बातें सुनने के साथ उसने फैक्ट्री के कैश लेनदेन के मामले पर नजर रखना शुरू कर दिया था. लंबे समय से वह इस प्लान को बना रहा था और उसमें कामयाब भी हो गया, लेकिन जुर्म नहीं छुपा पाया.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: ट्रोनिका सिटी में शुरू हुआ ऑक्सीजन प्लांट, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया शुभारंभ


सीमा विवाद में उलझ गया था मामला

यह वारदात उस समय हुई थी, जब पुलिस अधिकारी कोरोना काल में मुश्किल भरी ड्यूटी निभाने की कोशिश में थे. इस दौरान वारदात इंदिरापुरम के कट पर हुई थी. शुरू में नोएडा पुलिस और इंदिरापुरम पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई थी. यह नहीं पता चल पा रहा था कि लूट किस के क्षेत्र में हुई है. बाद में मामला इंदिरापुरम पुलिस में दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.