नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : भारतीय किसान यूनियन शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर संगठन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ग़ाज़ियाबाद ज़िला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान यूनियन ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को जल्द सकुशल वापस देश लाने की मांग की है.
भारतीय किसान यूनियन के ज़िलाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन को तमाम फंसे हुए भारतीयो नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं की तरफ से वीडियो और ऑडियो के माध्यम से सूचित किया गया है कि उनके साथ नजदीकी देशों की सीमा में अशोभनीय दुर्व्यवहार किया जा रहा है.
भारतीय किसान यूनियन इसकी कड़ी निंदा करती है. और भारत सरकार से अनुरोध करती है कि भारतीयों के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार किया जाए. उनकी सकुशल वतन वापसी के लिए उचित प्रबंध किए जाएं. बताया गया कि यूक्रेन में भारत के करीब 20 हजार लोग फंसे हैं, जिनमें 609 छात्र अकेले उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने लगाया अत्याचार का आरोप
चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि हजारों छात्र-छात्राओं ने भारतीय किसान यूनियन से गुहार लगाई है कि यूक्रेन की सीमा पर पड़ोसी देशों से पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा है. अधिकारी किसी की भी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं. वह भूखे और प्यासे हैं. उनकी कोई मदद नहीं की जा रही है. भारतीय किसान यूनियन पुरजोर मांग करती है कि सभी संबंधित दूतावासों को भारत सरकार इस संबंध में विशिष्ट दिशा-निर्देश दे और सभी छात्र-छात्राओं की निकासी और वतन वापसी को सुनिश्चित करे.