नई दिल्ली/गाजियाबाद : भारतीय वायु सेना का C-17 ग्लोबमास्टर विमान रविवार को 168 यात्रियों को अफगानिस्तान से इवेक्युएट करके भारत लाया, जिनमें 107 भारतीय हैं. विमान भारतीय वायु सेना के हिंडन एयर बेस पर लैंड हुआ. इसके बाद यात्रियों ने भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए. यहां का पूरा माहौल देशभक्ति में सराबोर हो गया.
भारतीय वायु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर ने एक बार फिर सफल ऑपरेशन करके देश का नाम गौरवान्वित कर दिया. वहीं, यात्रियों ने भारतीय वायु सेना को धन्यवाद दिया. इन यात्रियों में भारतीयों के अलावा अफगानी यात्री भी शामिल हैं. यात्रियों में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं. यात्रियों के चेहरों पर एक सुकून था. भारतीय वायु सेना ने एयरबेस से इनको गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बस का इंतजाम किया था. खुद और अपने बच्चों को सुरक्षित महसूस करने के बाद भारत की धरती पर पहुंचे यात्री, अपने बच्चों को प्यार करते हुए भी दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें : भारत लौटी महिला ने बताया- तालिबानियों ने जला दिया घर, अफगानी सांसद रोने लगे, देखें VIDEO
वहीं, एक यात्री ने अपनी आपबीती बताई कि वह डर के साए में जी रहा था. उन्होंने बताया कि वहां हमेशा गोलियों की आवाज आती रहती थी. तालिबानियों ने उनपर गोली नहीं चलाई. वहां पर दस्तावेज लेने में परेशानी हुई थी, जिसके चलते आने में देरी हो गई.
ये भी पढ़ें : काबुल हवाईअड्डे पर हालात खराब, भगदड़ में 7 अफगान मारे गए : ब्रिटिश सेना
बता दें कि संकट की स्थिति में C-17 ग्लोबमास्टर ने हमेशा वायुसेना के बेड़े में अहम भूमिका निभाई है. इससे पहले भी C-17 ग्लोबमास्टर का इस्तेमाल एअरलिफ्ट के लिए किया जा चुका है. यही नहीं कई अन्य आपदाओं में भी इस मालवाहक एयरक्राफ्ट के माध्यम से वायु सेना ने कई सफल ऑपरेशन किए हैं. c130 J जैसे विमान भारतीय वायुसेना की ताकत बनकर उभरे हैं.