नई दिल्ली/गाजियाबाद: मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने आज गाजियाबाद के पुलिस लाइन और थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई कमियां पाई गई, जिन्हें दूर करने के संबंध में निर्देश दिए गए.
सबसे पहले प्रवीण कुमार पुलिस लाइन पहुंचे और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने थाना कवि नगर और मसूरी का भी निरीक्षण किया. उनका कहना है कि समय-समय पर पुलिस वेलफेयर के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं, जिससे पुलिसकर्मी अपने कार्यों के लिए मोटिवेट होते रहे.
पुलिसकर्मियों से पूछी समस्याएं
हाल ही में गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मियों की सुनवाई के लिए बकायदा रविवार को उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया था. जिसमें पुलिसकर्मियों की समस्याएं हल की गई थी. आईजी प्रवीण कुमार भी जब पुलिस लाइन और थानों में पहुंचे, तो उन्होंने पुलिसकर्मियों से समस्याएं पूछी. आईजी प्रवीण कुमार का कहना है कि कोरोना काल में पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. ऐसे में उनका मोटिवेशन हर लिहाज से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. क्योंकि उन पर फिजिकल और मेंटल प्रेशर काफी ज्यादा बढ़ गया है.
साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान
जिले में अपने दौरे के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को प्रेरित किया की साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए और थानों का सैनिटाइजेशन समय-समय पर होता रहे, इस संबंध में उन्होंने एसएसपी कलानिधि नैथानी को भी ब्रीफ किया. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि समय-समय पर सैनिटाइजेशन करवाया जाता है. दमकल विभाग की मदद से हाल ही में पुलिस लाइन को भी पूरी तरह से सैनिटाइज करवाया गया था.