ETV Bharat / city

दहेज लोभी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आठ महीने पहले हुई थी शादी

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 5:55 PM IST

गाजियाबाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने का आरोप है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के मिसल गढ़ी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पति ने बेरहमी से पत्नी की हत्या कर दी. ज़िले के खोड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली टीना की शादी मसूरी थाना क्षेत्र के मिसल गढ़ी निवासी गौरव के साथ 1 दिसंबर 2021 को हुई थी. परिजनों को सोमवार सुबह सूचना मिली की टीना की हत्या कर दी गई है. मृतका टीना के परिवार वालों ने उसके प्रति गौरव और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


मृतका के मामा सुरेश चंद्र ने बताया कि सुबह पांच बजे हमें टीना की हत्या की सूचना मिली. आठ महीने पहले टीना की शादी मिस्लगढ़ी निवासी गौरव के साथ हुई थी. कल शाम टीना से फ़ोन पर हुई थी. फ़ोन पर हुई बातचीत के दौरान सब कुछ सामान्य लग रहा था. हत्या के पीछे क्या कारण रही इसका बारे अभी पता नहीं लग पाया है. मृतका टीना के भाई नितिन का आरोप है कि गौरव और उसके परिवारवाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे. करीब तीन लाख रुपए ब्याज पर लेकर दिए गए. इसके बाद ससुरालियों की मांग और बढ़ती गई. टीना के मौसा ने बालेश्वर ने भी सृरालवलों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

सोमवार सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मसूरी के मिस्लगढ़ी क्षेत्र में व्यक्ति गौरव द्वारा अपनी पत्नी टीना की हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस द्वारा मृतका टीना के परिवारवालों को सूचना दी गई. टीना की शादी मिस्लगढ़ी निवासी गौरव के साथ हुई थी. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया महिला की हत्या सर पर चोट मारकर और गला दबाकर करने की बात सामने आई है. मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है."

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के मिसल गढ़ी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पति ने बेरहमी से पत्नी की हत्या कर दी. ज़िले के खोड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली टीना की शादी मसूरी थाना क्षेत्र के मिसल गढ़ी निवासी गौरव के साथ 1 दिसंबर 2021 को हुई थी. परिजनों को सोमवार सुबह सूचना मिली की टीना की हत्या कर दी गई है. मृतका टीना के परिवार वालों ने उसके प्रति गौरव और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


मृतका के मामा सुरेश चंद्र ने बताया कि सुबह पांच बजे हमें टीना की हत्या की सूचना मिली. आठ महीने पहले टीना की शादी मिस्लगढ़ी निवासी गौरव के साथ हुई थी. कल शाम टीना से फ़ोन पर हुई थी. फ़ोन पर हुई बातचीत के दौरान सब कुछ सामान्य लग रहा था. हत्या के पीछे क्या कारण रही इसका बारे अभी पता नहीं लग पाया है. मृतका टीना के भाई नितिन का आरोप है कि गौरव और उसके परिवारवाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे. करीब तीन लाख रुपए ब्याज पर लेकर दिए गए. इसके बाद ससुरालियों की मांग और बढ़ती गई. टीना के मौसा ने बालेश्वर ने भी सृरालवलों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

सोमवार सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मसूरी के मिस्लगढ़ी क्षेत्र में व्यक्ति गौरव द्वारा अपनी पत्नी टीना की हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस द्वारा मृतका टीना के परिवारवालों को सूचना दी गई. टीना की शादी मिस्लगढ़ी निवासी गौरव के साथ हुई थी. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया महिला की हत्या सर पर चोट मारकर और गला दबाकर करने की बात सामने आई है. मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है."

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.