नई दिल्ली/गाजियाबाद : पति-पत्नी में आपसी झगड़े होना आम बात है. कई बार परिवार के मामूली झगड़ों की वजह से आत्महत्या तक कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से सामने आया है, जहां पर पत्नी ने मायके जाने की जिद की तो पति अजहरुद्दीन ने नहर में छलांग लगा दी. पति को गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को पति ने रोकर अपना दर्द सुनाया.
मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र का है. नाहल इलाके में पति-पत्नी नहर के पास बैठ कर बातें कर रहे थे. इस दौरान दोनों में आपसी विवाद हो गया. पत्नी ने मायके जाने की जिद शुरू कर दी. इसके बाद पति ने पत्नी को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. गुस्से में पति नहर में कूद गया. युवक के नहर में कूदने की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से युवक को सुरक्षित नहर से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: चेन्नई के चावल कारोबारी से लूट मामले में नया मोड़, पुलिस आज करेगी खुलासा
ये भी पढ़ें- प्रेमिका के बेडरूम में दफन थी प्रेमी की लाश, तलाश रहा था परिवार
इससे पहले भी मसूरी में नहर में कूदने के मामले सामने आते रहे हैं. इस तरह के हादसे दिनों-दिन बढ़ रहे हैं. इस तरह के हादसों से यह सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है. हालांकि पुलिस और प्रशासन ने पहले ही यहां पर गाइडलाइन जारी कर रखी है. इसके बावजूद लोग नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहे हैं. कई बार लोग हादसों का भी शिकार हो जाते हैं.