नई दिल्ली/गाजियाबाद: मानव अधिकार अधिवक्ता विष्णु गुप्ता ने बताया कि उनकी याचिका पर मानव अधिकार आयोग द्वारा संज्ञान ले लिया गया है. विष्णु कुमार गुप्ता ने आयोग में दायर अपनी याचिका में लिखा कि यह हादसा लापरवाही से हुआ है.
10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग
उन्होंने याचिका में मांग की है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को आदेश दिया जाए कि मृतकों के परिवार को कम से कम 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिले. इस हादसे में घायल हुए व्यक्तियों को भी तत्काल बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाए ताकि वे जल्द ठीक हो सकें. घटना की उच्चस्तरीय जांच मंडलायुक्त एवं आईजी जोन मेरठ से निश्चित समय में एक सप्ताह के अंदर कराई जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए.
![Human Rights Commission took cognizance of Muradnagar accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-muradnagar-incident-7206664_05012021104404_0501f_1609823644_953.jpg)
ये भी पढ़ें:-मुरादनगर हादसा: नगर पालिका चेयरमैन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, खुद को बताया निर्दोष
मुरादनगर हादसे के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस ने घटना के बाद 36 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है. अजय त्यागी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर लगातार फरार चल रहा था. सोमवार की शाम उस पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. देर रात उसकी गिरफ्तारी की गई.
![Human Rights Commission took cognizance of Muradnagar accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-muradnagar-incident-7206664_05012021104404_0501f_1609823644_934.jpg)