ETV Bharat / city

'प्रदेश के पुलिस अस्पतालों को आइसोलेशन सेंटर बनाया जाए'

गाजियाबाद में कोरोना महामारी का कहर जारी है. इसी बीच गाजियाबाद के मानवाधिकार कार्यकर्ता और एडवोकेट विष्णु कुमार गुप्ता ने प्रदेश के पुलिस अस्पतालों को आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए CM योगी से मांग की है.

Human rights activist demands from CM Yogi that state police hospitals be made isolation centers
विष्णु कुमार गुप्ता
author img

By

Published : May 1, 2021, 2:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की पुलिस लाइन में स्थित पुलिस अस्पताल और प्रदेश की सभी पीएसी बटालियनों में स्थित अस्पतालों को कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके परिवार वालों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने की मांग गाजियाबाद के मानवाधिकार कार्यकर्ता और एडवोकेट विष्णु कुमार गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है.

उत्तर प्रदेश के पुलिस अस्पतालों को आइसोलेशन सेंटर बनाने की मांग

ईटीवी भारत को मानवाधिकार कार्यकर्ता और अधिवक्ता विष्णु कुमार गुप्ता ने बताया पुलिस कर्मियों द्वारा अपने स्वास्थ्य और परिवार की चिंता न करते हुए दिन-रात ड्यूटी कर आम लोगों की हर संभव मदद की जा रही है. बीमार व्यक्तियों को दवाइयां उपलब्ध कराने, अस्पताल पहुंचाने और कोरोना मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार कराने जैसे कार्य को भी गंभीरता से किया जा रहा है. जिसके कारण पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने और उनके घर पहुंचने पर उनके साथ रह रहे वृद्ध माता-पिता, पत्नी, बच्चे, भाई बहन भी संक्रमित होते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: क्या ऐसे होगी लॉकडाउन में सुरक्षा...? खाकी वर्दीधारी का नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा

गुप्ता ने आगे कहा वर्तमान में अस्पतालों में बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन की हो रही कमी के मद्देनजर रखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को आदेश करने की गुजारिश की है कि तीन दिन के अंदर उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों की पुलिस लाइन में स्थित पुलिस अस्पतालों और प्रदेश की सभी पीएसी बटालियन में स्थित अस्पतालों में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए पर्याप्त मात्रा में बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन की व्यवस्था जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पीएसी बटालियन के सेनानायक के माध्यम से सुनिश्चित कराई जाएं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की पुलिस लाइन में स्थित पुलिस अस्पताल और प्रदेश की सभी पीएसी बटालियनों में स्थित अस्पतालों को कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके परिवार वालों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने की मांग गाजियाबाद के मानवाधिकार कार्यकर्ता और एडवोकेट विष्णु कुमार गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है.

उत्तर प्रदेश के पुलिस अस्पतालों को आइसोलेशन सेंटर बनाने की मांग

ईटीवी भारत को मानवाधिकार कार्यकर्ता और अधिवक्ता विष्णु कुमार गुप्ता ने बताया पुलिस कर्मियों द्वारा अपने स्वास्थ्य और परिवार की चिंता न करते हुए दिन-रात ड्यूटी कर आम लोगों की हर संभव मदद की जा रही है. बीमार व्यक्तियों को दवाइयां उपलब्ध कराने, अस्पताल पहुंचाने और कोरोना मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार कराने जैसे कार्य को भी गंभीरता से किया जा रहा है. जिसके कारण पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने और उनके घर पहुंचने पर उनके साथ रह रहे वृद्ध माता-पिता, पत्नी, बच्चे, भाई बहन भी संक्रमित होते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: क्या ऐसे होगी लॉकडाउन में सुरक्षा...? खाकी वर्दीधारी का नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा

गुप्ता ने आगे कहा वर्तमान में अस्पतालों में बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन की हो रही कमी के मद्देनजर रखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को आदेश करने की गुजारिश की है कि तीन दिन के अंदर उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों की पुलिस लाइन में स्थित पुलिस अस्पतालों और प्रदेश की सभी पीएसी बटालियन में स्थित अस्पतालों में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए पर्याप्त मात्रा में बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन की व्यवस्था जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पीएसी बटालियन के सेनानायक के माध्यम से सुनिश्चित कराई जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.