ETV Bharat / city

गाजियाबाद में आज से खुले होटल, हवन-पूजा के साथ की गई शुरुआत - होटल कारोबार

गाजियाबाद के राजनगर इलाके में आज होटल खोलने से पहले हवन और पूजा अर्चना करवाई गई. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का यहां पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. होटल मैनेजमेंट का कहना है कि इतने दिनों बाद होटल खुलने से पहले साफ-सफाई करवाई गई थी.

Hotels have been opened in Ghaziabad
गाजियाबाद में आज से खुल गए होटल
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 11:37 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में होटल मालिकों के लिए राहत की खबर आई है. आज से होटल खुल गए हैं. गाजियाबाद के राजनगर इलाके में आज होटल खोलने से पहले हवन और पूजा अर्चना करवाई गई. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का यहां पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.

गाजियाबाद में आज से खुल गए होटल

होटल मैनेजमेंट का कहना है कि इतने दिनों बाद होटल खुलने से पहले साफ-सफाई करवाई गई थी. आज दोबारा से काम की शुरुआत से पहले हवन करवाया गया है. उम्मीद है कि जल्द, फिर से सब कुछ सामान्य हो जाएगा.


दिल्ली में 2 दिन पहले खुले होटल

होटल मालिकों ने 7 जून को गाजियाबाद के डीएम के साथ मीटिंग की थी. मीटिंग में ये तय हुआ था कि दिल्ली में भले ही 8 जून से होटल खोल रहे हो, लेकिन गाजियाबाद में साफ-सफाई के लिए 2 दिन दिए जाएंगे और फिर 10 जून से होटल खोले जाएंगे. होटल मालिकों ने इस पर सहमति जाहिर की थी. 2 दिन तक सही तरीके से सफाई का काम चला और कर्मचारियों को भी बुलाया गया.

इससे कर्मचारियों का रोजगार भी दोबारा से सुचारू हो गया है.


सब कुछ ठीक होने की कामना

हवन में पूजा अर्चना के दौरान यह कामना की गई कि सब कुछ जल्द ठीक हो जाए, जिससे होटल कारोबार से जुड़े हुए लोगों पर छाया रोजी-रोटी का संकट खत्म हो. कुछ होटलों से ये खबर भी आ रही थी कि उन्हें अपने कर्मचारियों को कम करना पड़ सकता है या फिर उनके वेतन में कटौती करनी पड़ सकती है, लेकिन सब कुछ ठीक हुआ तो ऐसी नौबत नहीं आएगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में होटल मालिकों के लिए राहत की खबर आई है. आज से होटल खुल गए हैं. गाजियाबाद के राजनगर इलाके में आज होटल खोलने से पहले हवन और पूजा अर्चना करवाई गई. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का यहां पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.

गाजियाबाद में आज से खुल गए होटल

होटल मैनेजमेंट का कहना है कि इतने दिनों बाद होटल खुलने से पहले साफ-सफाई करवाई गई थी. आज दोबारा से काम की शुरुआत से पहले हवन करवाया गया है. उम्मीद है कि जल्द, फिर से सब कुछ सामान्य हो जाएगा.


दिल्ली में 2 दिन पहले खुले होटल

होटल मालिकों ने 7 जून को गाजियाबाद के डीएम के साथ मीटिंग की थी. मीटिंग में ये तय हुआ था कि दिल्ली में भले ही 8 जून से होटल खोल रहे हो, लेकिन गाजियाबाद में साफ-सफाई के लिए 2 दिन दिए जाएंगे और फिर 10 जून से होटल खोले जाएंगे. होटल मालिकों ने इस पर सहमति जाहिर की थी. 2 दिन तक सही तरीके से सफाई का काम चला और कर्मचारियों को भी बुलाया गया.

इससे कर्मचारियों का रोजगार भी दोबारा से सुचारू हो गया है.


सब कुछ ठीक होने की कामना

हवन में पूजा अर्चना के दौरान यह कामना की गई कि सब कुछ जल्द ठीक हो जाए, जिससे होटल कारोबार से जुड़े हुए लोगों पर छाया रोजी-रोटी का संकट खत्म हो. कुछ होटलों से ये खबर भी आ रही थी कि उन्हें अपने कर्मचारियों को कम करना पड़ सकता है या फिर उनके वेतन में कटौती करनी पड़ सकती है, लेकिन सब कुछ ठीक हुआ तो ऐसी नौबत नहीं आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.