नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिम ट्रेनर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसका लाइव वीडियो सामने आया है. जिम ट्रेनर ऑफिस की कुर्सी पर बैठा था जब उसे अचानक हार्ट अटैक आया. ये घटना जिम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. अब वहीं सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल हो रहा है. घटना रविवार की है. मृतक की पहचान 33 वर्षिय आदिल के रूप में हुई है.
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके का है. 33 वर्षीय आदिल एक जिम ट्रेनर थे जो रोजाना जिम में खुद भी वर्कआउट करते थे. शालीमार गार्डन में उन्होंने प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस भी खोला हुआ था. रविवार को शाम आदिल अपने ऑफिस में बैठे हुए थे जहां पर उन्हें हार्ट अटैक आया और उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अचानक हुई इस दर्दनाक मौत के बाद उनका परिवार सदमे में है. आदिल के आस-पास रहने वालों का कहना है कि वह एक फिटनेस फ्रीक था. रोजाना जिम जाता था. कोई देखकर यह नहीं कह सकता था कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हो सकती है.
लेकिन सोशल मीडिया पर अब यह सीसीटीवी वायरल हो रहा है. इस वायरल हो रहे वीडियो पर लोग आपस में बहस कर रहे हैं. इससे पहले भी जिम में वर्कआउट करने वालों की हार्ट अटैक आने से मौत हो चुकी है. हाल ही में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को भी जिम में वर्कआउट करने के दौरान ही हार्ट अटैक आया था. वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई फाउल प्ले भी नहीं है. मगर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते समय हार्ट अटैक को जिम के वर्कआउट से जोड़कर बातें कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप