ETV Bharat / city

कोरोना बांट रहा गाजियाबाद का सरकारी अस्पताल, देखिए लापरवाही की तस्वीरें - कोविड नियम उल्लंघन कोरोना टेस्ट सेंटर गाजियाबाद

देश भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं फिर भी लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही. ये हालत है गाजियाबाद के जिला अस्पताल की, जहां कोरोना जांच के लिए पहुंचे लोग न तो दो गज की दूरी का पालन कर रहे हैं और न ही जांच करने वाले कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनी है.

ground report from mmg hospital ghaziabad
गाजियाबाद अस्पताल से लापरवाही की तस्वीरें
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 4:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं और ऐसा लगने लगा है कि शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है. बढ़ते मामलों के बीच लापरवाही का आलम ये है कि न तो कोरोना जांच करने वालों को अपनी सुरक्षा की चिंता है और न ही जांच करने पहुंचे लोगों को अपने स्वास्थ्य की. तस्वीरें देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि लापरवाही किस कदर बरपा है.

गाजियाबाद के एमएमजी जिला अस्पताल में कोविड19 जांच के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. सेंटर के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं, लेकिन उन कतारों में दो गज की दूरी का पालन कोई नहीं कर रहा. दूर से ही देखकर कोई समझ सकता है कि लोगों की भीड़ कोरोना जांच तो करवाना चाहती है, लेकिन शायद वह कोरोना संक्रमण के खतरे से अनजान हैं.

ये भी पढें: नोएडा: इलाज में आए दिक्कत तो ये नंबर करें डायल, न उठने पर यहां करें शिकायत...

लोगों के अलावा सैकड़ों लोगों की रोजाना कोरोना जांच करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों ने भी पीपीई किट नहीं पहनी है. मतलब ये कि दोनों ही तरफ से लापरवाही की जा रही है. हालांकि टेस्ट करवाने पहुंचे कुछ लोगों का ये भी कहना है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से व्यवस्था पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि जिन कतारों में खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग को भूले लोग कोरोना जांच करवा रहे हैं. उन्हीं में से कुछ लोग पॉजिटिव भी आ सकते हैं. ऐसे में संपर्क में आने के बाद उनका क्या होगा ये सोचने वाली बात है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं और ऐसा लगने लगा है कि शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है. बढ़ते मामलों के बीच लापरवाही का आलम ये है कि न तो कोरोना जांच करने वालों को अपनी सुरक्षा की चिंता है और न ही जांच करने पहुंचे लोगों को अपने स्वास्थ्य की. तस्वीरें देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि लापरवाही किस कदर बरपा है.

गाजियाबाद के एमएमजी जिला अस्पताल में कोविड19 जांच के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. सेंटर के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं, लेकिन उन कतारों में दो गज की दूरी का पालन कोई नहीं कर रहा. दूर से ही देखकर कोई समझ सकता है कि लोगों की भीड़ कोरोना जांच तो करवाना चाहती है, लेकिन शायद वह कोरोना संक्रमण के खतरे से अनजान हैं.

ये भी पढें: नोएडा: इलाज में आए दिक्कत तो ये नंबर करें डायल, न उठने पर यहां करें शिकायत...

लोगों के अलावा सैकड़ों लोगों की रोजाना कोरोना जांच करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों ने भी पीपीई किट नहीं पहनी है. मतलब ये कि दोनों ही तरफ से लापरवाही की जा रही है. हालांकि टेस्ट करवाने पहुंचे कुछ लोगों का ये भी कहना है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से व्यवस्था पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि जिन कतारों में खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग को भूले लोग कोरोना जांच करवा रहे हैं. उन्हीं में से कुछ लोग पॉजिटिव भी आ सकते हैं. ऐसे में संपर्क में आने के बाद उनका क्या होगा ये सोचने वाली बात है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.