नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : क्राइम कंट्रोल में लगातार पुलिसिया लापरवाही की खबरें आने के बाद शासन ने ग़ाज़ियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पर गाज गिराई है. लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी पवन कुमार को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. शासन स्तर से ऑर्डर आते ही ग़ाज़ियाबाद के पुलिस महकमे में खलबली सी मच गई.
विधानसभा चुनाव में काउंटिंग के समय कुछ भाजपा नेताओं ने एसएसपी पर आरोप लगाया था कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में रखा है. एसएसपी की शिकायत सीएम योगी से भी की गई थी. अब कुछ भाजपा नेता इस बात को भी भुनाने में लगे हैं कि उनकी शिकायत की वजह से एसएसपी पर एक्शन हुआ है.
ये भी पढ़ें : ग़ाज़ियाबाद में आरोपी का सनसनीख़ेज ऑडियो वायरल, कहा- पांच गोलियां मारी
जिले में सोशल मीडिया में भी एसएसपी के सस्पेंशन का मामला छाया हुआ है. लोग कई तरह की बातें एसएसपी के निलंबन को लेकर करने लगे हैं. जिले लगातार क्राइम की वारदातें हो रही थीं. क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ने पर शासन ने दंडात्मक कार्रवाई की है. योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में एक बार फिर से तेवर दिखाया है. एसएसपी का निलंबन इस ओर इशारा है कि सरकार कानून-व्यवस्था के मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं करने वाली है.