नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ दबंग एक युवक की जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर रहे हैं. इन युवकों ने ही पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
गाजियाबाद (Ghaziabad) में, एक सनसनीखेज वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ दबंग एक युवक की जमकर पिटाई कर रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक को पहले घर में ले जाकर बिस्तर पर लिटा दिया जाता है. वहां पर लात-घूसे और डंडे से जमकर पिटाई की जाती है. पिटाई इतनी बेरहमी से की गई थी कि युवक की आंख और चेहरे से खून निकलने लगा. ये पूरा मामला उधार के रुपयों और लड़की से छेड़छाड़ का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहा बुजुर्ग, बदमाशों ने दाढ़ी काटी, लोग बोले- मिले सख्त सजा
इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही है. इसके अलावा पीड़ित को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. वह काफी ज्यादा डरा हुआ है. उसकी हालत काफी गंभीर हो गई है. एक आंख में गंभीर चोट लगने से पीड़ित की आंख खराब होने का खतरा पैदा हो गया है. माना जा रहा है कि ऑपरेशन के बाद ही पीड़ित का उपचार हो पाएगा. पीड़ित के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- दाढ़ी काटे जाने वाले वीडियो पर पुलिस की कार्रवाई, दो अन्य आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि आरोपियों से पीड़ित ने कुछ रुपये पूर्व में उधार लिए थे, जो वह चुका नहीं पाया था. यही नहीं पीड़ित पर भी आरोप है कि वह आरोपियों की बहन से दोस्ती करने की कोशिश करता था. इसी बात का सबक सिखाने के लिए आरोपियों ने पीड़ित की पिटाई की और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दिया. आरोपियों की तरफ से पीड़ित के खिलाफ भी मसूरी थाने में शिकायत दी गई है. आरोपियों ने बताया कि पीड़ित, उनकी बहन को घूरता था. पुलिस दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है. इसी वजह से पीड़ित से भी पूछताछ की गई है.
सोशल मीडिया का साइड इफेक्ट
सोशल मीडिया का साइड इफेक्ट लगातार सामने आ रहा है. सोमवार को भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक बुजुर्ग की दाढ़ी काटकर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया था. बुजुर्ग का कसूर सिर्फ इतना था कि वो ताबीज बनाने का काम करते थे, लेकिन जब ताबीज का असर नहीं हुआ तो आरोपियों ने बुजुर्ग की पिटाई करके सोशल मीडिया पर वीडियो डाल दिया. इससे साफ है कि लोग सोशल मीडिया को गुस्से और बदला लेने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.