नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते प्रशासन द्वारा जिले में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों पर रोक लगा दी गई थी. कोरोना संक्रमण के चलते लगाई गई पाबंदियों में अब धीरे-धीरे ढील दी जा रही है. गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा साप्ताहिक बाजारों को शर्तो के साथ लगाने की अनुमति दी गई है.
रात नौ बजे तक बाजार लगाने की अनुमति
जिला प्रशासन द्वारा सोमवार से शुक्रवार के बीच लगने वाले समस्त साप्ताहिक बाजारों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रात नौ बजे तक लगाने की अनुमति दी गई है. अनुमति मिलने के बाद साप्ताहिक बाजार से जुड़े सैकड़ों लोगों का व्यापार पटरी पर वापस लौटेगा.
कोविड-19 गाइडलाइंस का करना होगा पालन
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि प्रत्येक साप्ताहिक पैठ बाजार संघ द्वारा अपने स्तर से प्रत्येक पैठ बाजार में पब्लिक एड्रेस सिस्टम की स्थापना करते हुए कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन कराने के लिए प्रचार कराया जाएगा और वालंटियर्स की तैनाती की जाएगी. साथ ही जहां पैठ बाजार लगते हैं उस क्षेत्र को सैनिटाइज भी कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नोएडा के मूक-बधिर स्कूल से जुड़े धर्म परिवर्तन के तार, स्कूल प्रबंधन ने किया इंकार
जिले में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर थमता नजर आ रहा है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 80 रह गया है. जबकि, जिले में अब तक 55 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.