नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बच्चे का कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराने का एक वीडियो वायरल हाे रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर गाजियाबाद पुलिस को भी टैग किया गया है. पुलिस का कहना है कि दाेषी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. Etv bharat वायरल वीडियाे के सच हाेने की पुष्टि नहीं करता है.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार निवासी एक बच्चे के माता पिता की मौत हो गई थी. जिसके बाद बच्चे को एक दंपती ने पालना शुरू किया. कुछ माह पहले वह दंपती बच्चे के साथ गाजियाबाद आ गया था. यहां लोहा मंडी निवासी एक मुस्लिम व्यक्ति ने बच्चे को उक्त दंपती से गोद ले लिया. आरोप है कि मुस्लिम व्यक्ति ने बच्चे को कानूनी तौर पर गोद लिए बिना ही उसका धर्म परिवर्तन करा दिया.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली से अगवा 10 माह का बच्चा बिहार में मिला, आराेपी महिला किरायेदार गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस का कहना है कि बच्चे के धर्म परिवर्तन करने का एक आपत्तिजनक वीडियो संज्ञान में आया है. बच्चे के परिजनों और जिस पर इस कार्य को करने का आरोप है, उसको पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.