ETV Bharat / city

गाजियाबादः 15-18 वर्ष की उम्र के वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी, रजिस्ट्रेशन के लिये स्लॉट पूरी तरह बुक - ghaziabad vaccination slot complete book

गाजियाबाद में नये साल से 15 से 18 वर्ष के बीच के नवयुवक-युवतियों को वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके लिये कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन के लिये स्लॉट खुला था, जो काफी जल्द बुक हो गया.

वैक्सीनेशन स्लॉट बुक
वैक्सीनेशन स्लॉट बुक
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 3:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले में 15 से 18 साल की उम्र के नवयुवक-युवतियों को वैक्सीनेशन लगाने की तैयारी पूरी है. इस बीच वैक्सीनेशन के लिये स्लॉट खुला था, वह पूरी तरह से बुक हो चुका है. गाजियाबाद में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला सरकारी अस्पतालों में तीन तारीख से संबंधित उम्र के बच्चों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. बच्चों को 'को-वैक्सीन' का डोज दिया जाएगा, जिसके लिए पहले से ही तैयारी कर ली गई हैं.


गाजियाबाद की बात करें तो 2 लाख 34 हजार से ज्यादा नवयुवक-युवतियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसके लिए एएनएम नर्सों को पहले से ही ट्रेनिंग दी गई थी. संयुक्त जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन की व्यवस्था संभाल रहे डॉक्टर नीरज अग्रवाल का कहना है कि नये साल के पहले दिन कोविन एप पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद स्लॉट पूरी तरह से बुक हो चुका है. इससे साफ है कि बच्चों और उनके अभिभावकों में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.

वैक्सीनेशन स्लॉट बुक

जानकारी के मुताबिक, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी 15 साल से 18 साल की उम्र के बीच के नवयुवक-युवतियों के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था होगी. इसके अलावा सरकारी अस्पतालों के अलावा भी कई अन्य सेंटर खोले जाएंगे. रविवार को यह लिस्ट फाइनल करके सार्वजनिक कर दी जाएगी, जिससे आगे के स्लॉट की बुकिंग शुरू हो जाएगी. जो स्लॉट अभी बुक हो चुके हैं, उसको लेकर निराश होने की जरूरत नहीं है, वह स्लॉट जल्द खुल जाएगा, जिससे वैक्सीनेशन का कार्य कंप्लीट हो पाएगा. वहीं, बच्चों का इस मामले में कहना है कि अगर पूरी तरह से देश वैक्सीनेटेड हो जाएगा, तो आने वाले साल में उम्मीद है कि स्कूल से छुट्टी लेने की नौबत नहीं आएगी.


विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले में 15 से 18 साल की उम्र के नवयुवक-युवतियों को वैक्सीनेशन लगाने की तैयारी पूरी है. इस बीच वैक्सीनेशन के लिये स्लॉट खुला था, वह पूरी तरह से बुक हो चुका है. गाजियाबाद में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला सरकारी अस्पतालों में तीन तारीख से संबंधित उम्र के बच्चों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. बच्चों को 'को-वैक्सीन' का डोज दिया जाएगा, जिसके लिए पहले से ही तैयारी कर ली गई हैं.


गाजियाबाद की बात करें तो 2 लाख 34 हजार से ज्यादा नवयुवक-युवतियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसके लिए एएनएम नर्सों को पहले से ही ट्रेनिंग दी गई थी. संयुक्त जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन की व्यवस्था संभाल रहे डॉक्टर नीरज अग्रवाल का कहना है कि नये साल के पहले दिन कोविन एप पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद स्लॉट पूरी तरह से बुक हो चुका है. इससे साफ है कि बच्चों और उनके अभिभावकों में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.

वैक्सीनेशन स्लॉट बुक

जानकारी के मुताबिक, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी 15 साल से 18 साल की उम्र के बीच के नवयुवक-युवतियों के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था होगी. इसके अलावा सरकारी अस्पतालों के अलावा भी कई अन्य सेंटर खोले जाएंगे. रविवार को यह लिस्ट फाइनल करके सार्वजनिक कर दी जाएगी, जिससे आगे के स्लॉट की बुकिंग शुरू हो जाएगी. जो स्लॉट अभी बुक हो चुके हैं, उसको लेकर निराश होने की जरूरत नहीं है, वह स्लॉट जल्द खुल जाएगा, जिससे वैक्सीनेशन का कार्य कंप्लीट हो पाएगा. वहीं, बच्चों का इस मामले में कहना है कि अगर पूरी तरह से देश वैक्सीनेटेड हो जाएगा, तो आने वाले साल में उम्मीद है कि स्कूल से छुट्टी लेने की नौबत नहीं आएगी.


विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.