ETV Bharat / city

कोहरे से होने वाले हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस का नया प्लान

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 2:33 PM IST

सर्दियों में गाजियाबाद हाईवे पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नया प्लान तैयार किया है, जिसके तहत हाईवे पर और उसके आसपास से गुजरने वाले ट्रैक्टरों के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं.

ghaziabad traffic police prevent accidents by putting reflectors in tractor
ghaziabad traffic police prevent accidents by putting reflectors in tractor

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीते दिनों से लगातार स्मॉग और फॉग की वजह से हो रहे हादसों से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने हाईवे पर नया प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत हाईवे पर या आसपास से गुजरने वाले ट्रैक्टरों के अगले और पिछले हिस्से पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं. ज्यादातर ट्रैक्टरों की हेड लाइट खराब होती है कई बार ट्रैक्टरों में बैकलाइट नहीं होती है, जिससे हाईवे पर या उसके आसपास चलने वाले वाहन अंधेरे या कोहरे में ट्रैक्टर से टकरा जाते हैं और इसका शिकार हो जाते हैं. दुर्घटनाएं. खड़े ट्रैक्टरों में भी कई बार वाहन घुस जाते हैं, जिसके चलते ऐसे ट्रैक्टरों को रोककर पुलिस उन पर रिफ्लेक्टर लगा रही है.

फिलहाल ट्रैफिक पुलिस ने यह मुहिम दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के अलावा नेशनल हाईवे 58 के आसपास शुरू की गई है. ट्रैक्टर चालकों को सख्त हिदायत दी गई है, कि वह हर हाल में अपने ट्रैक्टरों के अगले और पिछले हिस्से पर रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल करें. जिससे रात के समय अगर पीछे से कोई वाहन तेज गति से आ रहा है, तो उसको ट्रैक्टर के रिफ्लेक्टर से ट्रैक्टर दिखाई दे जाए. जिससे हादसे न हो. ट्रैक्टर चलाने वालों को बताया गया है कि अगर रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो कार्रवाई भी की जाएगी.

कोहरे से होने वाले हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस का नया प्लान

यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले- बहुत याद आएंगे सब, दोबारा कहीं आंदोलन का मेला रखना पड़ेगा


जब सर्दियों में कोहरा बढ़ता है, तो ट्रैक्टर संचालक ट्रैक्टर को रोड किनारे खड़े कर देते हैं. कई बार रोड के बीच भी ट्रैक्टर खड़े कर दिए जाते हैं. हाईवे या उसके आसपास तेज गति से आ रहे वाहन चालकों को ट्रैक्टर दिखाई नहीं देता है. जिससे ट्रैक्टर में वाहन की टक्कर हो जाती है. जिससे बीते सालों में दर्जनों लोग अपनी जिंदगी गवा चुके हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टरों पर रिफ्लेक्टर लगाया जा रहा है. कोहरे में भी रिफ्लेक्टर काफी हद तक विजिबल होता है. इसके अलावा रात को भी यह बेहतर कार्य करता है. ट्रैफिक पुलिस की इस पहल की सभी जगह सराहना हो रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीते दिनों से लगातार स्मॉग और फॉग की वजह से हो रहे हादसों से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने हाईवे पर नया प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत हाईवे पर या आसपास से गुजरने वाले ट्रैक्टरों के अगले और पिछले हिस्से पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं. ज्यादातर ट्रैक्टरों की हेड लाइट खराब होती है कई बार ट्रैक्टरों में बैकलाइट नहीं होती है, जिससे हाईवे पर या उसके आसपास चलने वाले वाहन अंधेरे या कोहरे में ट्रैक्टर से टकरा जाते हैं और इसका शिकार हो जाते हैं. दुर्घटनाएं. खड़े ट्रैक्टरों में भी कई बार वाहन घुस जाते हैं, जिसके चलते ऐसे ट्रैक्टरों को रोककर पुलिस उन पर रिफ्लेक्टर लगा रही है.

फिलहाल ट्रैफिक पुलिस ने यह मुहिम दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के अलावा नेशनल हाईवे 58 के आसपास शुरू की गई है. ट्रैक्टर चालकों को सख्त हिदायत दी गई है, कि वह हर हाल में अपने ट्रैक्टरों के अगले और पिछले हिस्से पर रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल करें. जिससे रात के समय अगर पीछे से कोई वाहन तेज गति से आ रहा है, तो उसको ट्रैक्टर के रिफ्लेक्टर से ट्रैक्टर दिखाई दे जाए. जिससे हादसे न हो. ट्रैक्टर चलाने वालों को बताया गया है कि अगर रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो कार्रवाई भी की जाएगी.

कोहरे से होने वाले हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस का नया प्लान

यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले- बहुत याद आएंगे सब, दोबारा कहीं आंदोलन का मेला रखना पड़ेगा


जब सर्दियों में कोहरा बढ़ता है, तो ट्रैक्टर संचालक ट्रैक्टर को रोड किनारे खड़े कर देते हैं. कई बार रोड के बीच भी ट्रैक्टर खड़े कर दिए जाते हैं. हाईवे या उसके आसपास तेज गति से आ रहे वाहन चालकों को ट्रैक्टर दिखाई नहीं देता है. जिससे ट्रैक्टर में वाहन की टक्कर हो जाती है. जिससे बीते सालों में दर्जनों लोग अपनी जिंदगी गवा चुके हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टरों पर रिफ्लेक्टर लगाया जा रहा है. कोहरे में भी रिफ्लेक्टर काफी हद तक विजिबल होता है. इसके अलावा रात को भी यह बेहतर कार्य करता है. ट्रैफिक पुलिस की इस पहल की सभी जगह सराहना हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.