नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए एसएसपी की ओर से ऑपेरशन तिकड़ी चलाया गया है. इस दौरान दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट और तीन सवारी वालों पर सख्ती बरती गई.
गाजियाबाद पुलिस का 'ऑपेरशन तिकड़ी'
गाजियाबाद में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के उद्देश्य से एसएसपी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया. जिले में विभिन्न स्थानों पर 'ऑपेरशन तिकड़ी' के दौरान दोपहिया वाहन पर तीन सवारी या बिना हेलमेट वालों के चालान किये गए.
पुलिसकर्मियों को कप्तान ने दिया 'टारगेट'
एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर मंगलवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक ये अभियान चला. इस संबंध में पूर्व में ही सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और यातायात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया था. शहर के प्रत्येक थाने को 100 चालान, देहात के थानों को 50 चालान और टीआई/टीएसआई को 50 चालान का टारगेट दिया गया.
खुद सड़क पर उतरे एसएसपी
एसएसपी 'ऑपरेशन तिकड़ी' के तहत की जा रही कार्रवाई की जमीनी हकीकत जानने के लिए खुद रोटरी गोल चक्कर और अन्य स्थानों पर चेकिंग करने पहुंच गए. उन्होंने वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी. पुलिस कप्तान को सड़क पर देख पुलिसकर्मियों ने शहर के घंटाघर, राजनगर, साहिबाबाद, इंदिरापुरम और लोनी आदि में अभियान चलाया और कई दोपहिया वाहनों के चालान काटे.