ETV Bharat / city

ठगी के जरिये पैसा कमा बनना चाहता था हीरो, पहुंच गया सलाखों के पीछे

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 6:59 PM IST

गाजियाबाद में साहिबाबाद पुलिस ने गौरव शर्मा नाम के एक पढ़े-लिखे युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी अलग-अलग फार्मूले से एटीएम बूथ से पैसे निकालने आए लोगों के एटीएम कार्ड को अपने नकली एटीएम कार्ड से बदल देता था.

ठग गिरफ्तार
ठग गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबादः एक पढ़े-लिखे युवक ने फिल्मों में काम करने के लिए ठगी शुरू कर दी. एक क्राइम शो देखने के बाद उसने ठगी का ऐसा प्लान बनाया, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है. खास बात यह है कि आरोपी ने कोई गैंग नहीं बनाया. वह अकेले ही ठगी के मास्टर प्लान को तैयार करता और उसे अंजाम देता था. आप भी एटीएम से रुपये निकालते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.



गाजियाबाद में साहिबाबाद पुलिस ने गौरव शर्मा नाम के एक पढ़े-लिखे युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कंप्यूटर की भी अच्छी खासी जानकारी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अलग-अलग फार्मूले से एटीएम बूथ से पैसे निकालने आए लोगों के एटीएम कार्ड को अपने नकली एटीएम कार्ड से बदल देता था. इस तरह आरोपी अब तक सैकड़ों लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके साथ ठगी कर चुका है.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: हैबिटेट मॉल की दुकान में लगी भयंकर आग, लाखों रुपये का नुकसान

पुलिस के मुताबिक, आरोपी एटीएम बूथ के आसपास मौजूद रहता था. जैसे ही उसे कोई बुजुर्ग या महिला एटीएम बूथ के भीतर जाती नजर आती थी, आरोपी का प्लान शुरू हो जाता था. कई बार आरोपी ऐसे लोगों को शिकार चुनता था, जिन्हें एटीएम का इस्तेमाल करना नहीं आता था. उन लोगों की मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड आरोपी बदलता था. दूसरा फार्मूला यह था कि आरोपी भोले भाले लोगों को कहता था कि उसकी मां बीमार है. उसका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया है. वह रुपये नहीं निकाल पा रहा है. लोगों से मदद लेने के बहाने भी उन्हें बातों में उलझा कर उनके एटीएम कार्ड को आरोपी बदल दिया करता था. आरोपी से 20 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.



पकड़ा गया आरोपी गौरव शर्मा दिल्ली के करावल नगर का रहने वाला है. आरोपी गौरव शर्मा किसी फिल्मी हीरो की तरह हेयर स्टाइल भी रखता है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह मुंबई जाकर फिल्मों में काम करना चाहता था. इसके लिए रुपये की जरूरत थी. लिहाजा ठगी का रास्ता चुन लिया था और वह भी अकेले ही काम करता था. इसलिए अब तक पकड़ा नहीं गया था. उसने एक क्राइम शो देखकर इस फार्मूले को चुना था. उसे पता था कि गैंग बनाएगा तो गैंग का कोई भी सदस्य पकड़ा जाते ही वह खुद पकड़ा जाएगा. जाहिर है पुलिस को आरोपी को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्ली/गाजियाबादः एक पढ़े-लिखे युवक ने फिल्मों में काम करने के लिए ठगी शुरू कर दी. एक क्राइम शो देखने के बाद उसने ठगी का ऐसा प्लान बनाया, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है. खास बात यह है कि आरोपी ने कोई गैंग नहीं बनाया. वह अकेले ही ठगी के मास्टर प्लान को तैयार करता और उसे अंजाम देता था. आप भी एटीएम से रुपये निकालते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.



गाजियाबाद में साहिबाबाद पुलिस ने गौरव शर्मा नाम के एक पढ़े-लिखे युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कंप्यूटर की भी अच्छी खासी जानकारी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अलग-अलग फार्मूले से एटीएम बूथ से पैसे निकालने आए लोगों के एटीएम कार्ड को अपने नकली एटीएम कार्ड से बदल देता था. इस तरह आरोपी अब तक सैकड़ों लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके साथ ठगी कर चुका है.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: हैबिटेट मॉल की दुकान में लगी भयंकर आग, लाखों रुपये का नुकसान

पुलिस के मुताबिक, आरोपी एटीएम बूथ के आसपास मौजूद रहता था. जैसे ही उसे कोई बुजुर्ग या महिला एटीएम बूथ के भीतर जाती नजर आती थी, आरोपी का प्लान शुरू हो जाता था. कई बार आरोपी ऐसे लोगों को शिकार चुनता था, जिन्हें एटीएम का इस्तेमाल करना नहीं आता था. उन लोगों की मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड आरोपी बदलता था. दूसरा फार्मूला यह था कि आरोपी भोले भाले लोगों को कहता था कि उसकी मां बीमार है. उसका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया है. वह रुपये नहीं निकाल पा रहा है. लोगों से मदद लेने के बहाने भी उन्हें बातों में उलझा कर उनके एटीएम कार्ड को आरोपी बदल दिया करता था. आरोपी से 20 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.



पकड़ा गया आरोपी गौरव शर्मा दिल्ली के करावल नगर का रहने वाला है. आरोपी गौरव शर्मा किसी फिल्मी हीरो की तरह हेयर स्टाइल भी रखता है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह मुंबई जाकर फिल्मों में काम करना चाहता था. इसके लिए रुपये की जरूरत थी. लिहाजा ठगी का रास्ता चुन लिया था और वह भी अकेले ही काम करता था. इसलिए अब तक पकड़ा नहीं गया था. उसने एक क्राइम शो देखकर इस फार्मूले को चुना था. उसे पता था कि गैंग बनाएगा तो गैंग का कोई भी सदस्य पकड़ा जाते ही वह खुद पकड़ा जाएगा. जाहिर है पुलिस को आरोपी को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.