ETV Bharat / city

गाजियाबाद: CM योगी के आदेश का असर, सड़कों पर नहीं दिख रहे प्रवासी मजदूर - गाजियाबाद सड़क

गाजियाबाद जिलाधिकारी के आदेश के बाद तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मुस्तैदी के साथ प्रवासी मजदूरों को सड़क से हटाकर बसों से आसपास के शेल्टर होम पहुंचा रहे हैं. औरेया में हादसे के बाद सीएम योगी के आदेश पर डीएम ने पुलिस को सख्त आदेश दिए हैं.

migrant laborer on ghaziabad roads
सड़कों पर नहीं दिख रहे प्रवासी मजदूर
author img

By

Published : May 17, 2020, 1:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान घरों को वापस लौट रहे कुछ प्रवासी मजदूरों की औरैया में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए इस हादसे में 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमाम जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी प्रवासी मजदूर सड़क पर पैदल, बाइक और साइकिल से यात्रा ना कर पाए.

सड़कों पर नहीं दिख रहे प्रवासी मजदूर

डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई

सीएम योगी के आदेश के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आया और जिलाधिकारी ने तमाम अधिकारियों को आदेश जारी कर सड़क पर चल रहे प्रवासी मजदूरों को आस पास के शेल्टर होम में पहुंचाने का आदेश जारी किया. शनिवार तक जिले में प्रवासी मजदूरों का सड़कों पर आवागमन देखने को मिल रहा था, लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के बाद तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मुस्तैदी के साथ प्रवासी मजदूरों को सड़क से हटाकर बसों से आसपास के शेल्टर होम पहुंचा रहे हैं.



गाजियाबाद पुलिस पर है जिम्मेदारी

इसी का रियलिटी चेक करने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने जिले के कई मुख्य मार्गों पर पहुंच रियलिटी चेक किया. जहां पर प्रवासी मजदूर सड़क पर चलते नजर नहीं आए. हालांकि शनिवार तक दिल्ली और हरियाणा के प्रवासी मजदूर गाजियाबाद से होते हुए अपने जिलों की ओर कूच कर रहे थे. जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में स्पष्ट किया था कि जनपद के किसी भी क्षेत्र में कोई भी प्रवासी मजदूर सड़क पर पैदल चलता हुआ या किसी वाहन में अवैध रूप से यात्रा करता पाया जाता है, तो संबंधित थाना प्रभारी और थाना अध्यक्ष और थाना प्रभारी को उत्तरदायी ठहराया जाएगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान घरों को वापस लौट रहे कुछ प्रवासी मजदूरों की औरैया में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए इस हादसे में 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमाम जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी प्रवासी मजदूर सड़क पर पैदल, बाइक और साइकिल से यात्रा ना कर पाए.

सड़कों पर नहीं दिख रहे प्रवासी मजदूर

डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई

सीएम योगी के आदेश के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आया और जिलाधिकारी ने तमाम अधिकारियों को आदेश जारी कर सड़क पर चल रहे प्रवासी मजदूरों को आस पास के शेल्टर होम में पहुंचाने का आदेश जारी किया. शनिवार तक जिले में प्रवासी मजदूरों का सड़कों पर आवागमन देखने को मिल रहा था, लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के बाद तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मुस्तैदी के साथ प्रवासी मजदूरों को सड़क से हटाकर बसों से आसपास के शेल्टर होम पहुंचा रहे हैं.



गाजियाबाद पुलिस पर है जिम्मेदारी

इसी का रियलिटी चेक करने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने जिले के कई मुख्य मार्गों पर पहुंच रियलिटी चेक किया. जहां पर प्रवासी मजदूर सड़क पर चलते नजर नहीं आए. हालांकि शनिवार तक दिल्ली और हरियाणा के प्रवासी मजदूर गाजियाबाद से होते हुए अपने जिलों की ओर कूच कर रहे थे. जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में स्पष्ट किया था कि जनपद के किसी भी क्षेत्र में कोई भी प्रवासी मजदूर सड़क पर पैदल चलता हुआ या किसी वाहन में अवैध रूप से यात्रा करता पाया जाता है, तो संबंधित थाना प्रभारी और थाना अध्यक्ष और थाना प्रभारी को उत्तरदायी ठहराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.