नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में पिछले 24 घंटे में हत्या के मामले सामने आए हैं, जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पहला खुलासा मधुबन बापूधाम इलाके में महिला की हत्या के मामले से जुड़ा है तो वहीं दूसरा खुलासा कारोबारी राशिद की हत्या से संबंधित है.
महिला की हत्या मामले में पुलिस ने मनोज नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि शनिवार सुबह मधुबन बापूधाम इलाके के एक घर में महिला सोनिया उर्फ प्रीति की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इस घर में महिला सिलाई का काम करती थी. पुलिस ने वारदात की जांच के बाद मनोज की गिरफ्तारी की है. मनोज और मृतक महिला के बीच रुपये के लेनदेन का विवाद चल रहा था, जिसके चलते आवेश में आकर मनोज ने महिला के गले पर हमला कर दिया और फरार हो गया था. बताया जा रहा है कि पूर्व में सोनिया के पास ही मनोज काम किया करता था.
राशिद की हत्या के पीछे कारोबारी रंजिश
वहीं पुलिस ने मसूरी इलाके में कार में मिले कारोबारी राशिद की लाश के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने कारोबार के झगड़े के चलते, कारोबारी राशिद की हत्या कर उसकी लाश को कार समेत मसूरी के जंगल में ठिकाने लगा दिया था. शनिवार सुबह राशिद का शव जंगल से कार समेत बरामद किया गया था. पुलिस पूछताछ में आरोपी आशीष और उसके साथी आयुष ने बताया है कि राशिद मिट्टी की भराई के ठेके लेते थे. इन्हीं ठेकों में से कुछ ठेकों को लेकर आशीष के पिता का पुराना विवाद राशिद के साथ चला रहा था, जिसके चलते हत्या की साजिश रची गई थी.