ETV Bharat / city

गाजियाबाद: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, आरोपियों के पास से मिली करीब 4 हजार लोगों की डिटेल्स - गाजियाबाद में फर्जी कॉल सेंटर

गाजियाबाद पुलिस ने शुक्रवार को लोगों से ठगी करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से 4000 लोगों की पर्सनल और बैंक डिटेल मिली है. पुलिस के आरोपियों से पूछताछ जारी है.

ghaziabad police busted fake call center
लोगों से ठगी करने वाले पांच लोग पुलिस गिरफ्त में
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 2:21 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शुक्रवार को गाजियाबाद पुलिस ने लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. पुलिस को कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से 4000 लोगों की पर्सनल और बैंकिंग डिटेल मिली है. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

लोगों से ठगी करने वाले पांच लोग पुलिस गिरफ्त में
लोनी पुलिस को कुछ दिन पहले एक युवक के साथ चार लाख रुपये की ठगी होने की शिकायत मिली थी. ठगों ने युवक के बैंक अकाउंट से चार लाख रुपये उड़ा लिए थे. पुलिस जांच में पता चला कि उस व्यक्ति की सभी डिटेल्स लीक हुई थी. इसके बाद पुलिस सुराग जुटाने के लिए साहिबाबाद में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर पर पहुंची जहां से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके पास करीब 4000 लोगों की सारी डिटेल्स मौजूद है. जिसमें पैन कार्ड,आधार कार्ड, मोबाइल सिम से लेकर यूपीआई तक की डिटेल शामिल है.

पुलिस को शक है कि आरोपी मोबाइल फोन हैक करके उससे नया पासवर्ड जनरेट करते थे और फिर बैंक अकाउंट खाली कर देते थे. फोन में मौजूद पर्सनल डाटा भी चोरी कर लेते थे. कुछ डाटा इन्होंने गलत तरीके से खरीदा था. जिसके बारे में आगे की जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान : अंतर्राष्‍ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अज्ञात नंबर से आने वाले फोन कॉल पर रिस्पांस न करें. अपनी कोई भी डिटेल उस नंबर पर बात कर रहे व्यक्ति को न बताएं. ऐसे नंबरों से आए किसी भी लिंक पर भी क्लिक न करें. लिंक पर क्लिक करते ही फोन हैक हो सकता है. जिससे आपकी पर्सनल डिटेल चोरी हो सकती है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शुक्रवार को गाजियाबाद पुलिस ने लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. पुलिस को कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से 4000 लोगों की पर्सनल और बैंकिंग डिटेल मिली है. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

लोगों से ठगी करने वाले पांच लोग पुलिस गिरफ्त में
लोनी पुलिस को कुछ दिन पहले एक युवक के साथ चार लाख रुपये की ठगी होने की शिकायत मिली थी. ठगों ने युवक के बैंक अकाउंट से चार लाख रुपये उड़ा लिए थे. पुलिस जांच में पता चला कि उस व्यक्ति की सभी डिटेल्स लीक हुई थी. इसके बाद पुलिस सुराग जुटाने के लिए साहिबाबाद में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर पर पहुंची जहां से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके पास करीब 4000 लोगों की सारी डिटेल्स मौजूद है. जिसमें पैन कार्ड,आधार कार्ड, मोबाइल सिम से लेकर यूपीआई तक की डिटेल शामिल है.

पुलिस को शक है कि आरोपी मोबाइल फोन हैक करके उससे नया पासवर्ड जनरेट करते थे और फिर बैंक अकाउंट खाली कर देते थे. फोन में मौजूद पर्सनल डाटा भी चोरी कर लेते थे. कुछ डाटा इन्होंने गलत तरीके से खरीदा था. जिसके बारे में आगे की जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान : अंतर्राष्‍ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अज्ञात नंबर से आने वाले फोन कॉल पर रिस्पांस न करें. अपनी कोई भी डिटेल उस नंबर पर बात कर रहे व्यक्ति को न बताएं. ऐसे नंबरों से आए किसी भी लिंक पर भी क्लिक न करें. लिंक पर क्लिक करते ही फोन हैक हो सकता है. जिससे आपकी पर्सनल डिटेल चोरी हो सकती है.

Last Updated : Jul 24, 2021, 2:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.