नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शुक्रवार को गाजियाबाद पुलिस ने लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. पुलिस को कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से 4000 लोगों की पर्सनल और बैंकिंग डिटेल मिली है. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को शक है कि आरोपी मोबाइल फोन हैक करके उससे नया पासवर्ड जनरेट करते थे और फिर बैंक अकाउंट खाली कर देते थे. फोन में मौजूद पर्सनल डाटा भी चोरी कर लेते थे. कुछ डाटा इन्होंने गलत तरीके से खरीदा था. जिसके बारे में आगे की जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान : अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अज्ञात नंबर से आने वाले फोन कॉल पर रिस्पांस न करें. अपनी कोई भी डिटेल उस नंबर पर बात कर रहे व्यक्ति को न बताएं. ऐसे नंबरों से आए किसी भी लिंक पर भी क्लिक न करें. लिंक पर क्लिक करते ही फोन हैक हो सकता है. जिससे आपकी पर्सनल डिटेल चोरी हो सकती है.