ETV Bharat / city

जल्द अमीर बनने के लिए कारों की करते थे चोरी, विदेश घुमने का था शौक - देश के पूर्वोत्तर राज्य

एनसीआर में वाहन चोरों का एक ऐसा गैंग पकड़ा गया है, जो चोरी के वाहनों को किराए पर चलाता था. पुलिस पूछताछ में भारत के पूर्वोत्तर राज्यों से संबंधित बड़ा खुलासा भी आरोपियों ने किया है. खास बात है कि दोस्तों ने मिलकर यह गैंग इसलिए बनाया था क्योंकि यह जल्द अमीर बनने की कोशिश में थे और विदेश यात्रा पर जाना चाहते थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 7:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम मदन, कलाम और राकेश हैं. तीनों दिल्ली और गाजियाबाद के रहने वाले हैं. इनके पास से चोरी की चार कारें बरामद हुई हैं. इसके अलावा इन कारों के फर्जी दस्तावेज और नंबर प्लेट भी बरामद हुए हैं. अब तक इन्होंने दर्जनों वाहन चोरियां की हैं. ये कोई आम वाहन चोर नहीं है. इनके कनेक्शन नेपाल से भी हैं.

बताया जा रहा है कि कुछ चोरी के वाहन इन्होंने नेपाल में जाकर बेचे हैं. देश के पूर्वोत्तर राज्य में भी इन्होंने कुछ वाहन बेच दिए हैं. चोरी के वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर यह वाहनों को बेच देते थे. सिर्फ वाहनों को बेचना ही इनका काम नहीं था, बल्कि परमानेंट इनकम के लिए भी यह वाहन चोरी कर रहे थे. आरोपियों ने हाल ही में चार गाड़ियां चोरी की थीं, जिन्हें यह किराए पर चला रहे थे. गाड़ियों के फर्जी कागजात भी तैयार करवाए गए थे. नंबर प्लेट भी बदल दी गई थी, लेकिन पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकड़ लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि तीन शातिर वाहन चोरों को पकड़ा गया है. यह सभी चार पहिया वाहन चोरी करते थे. कुछ वाहन बेच देते थे और कुछ वाहन यह किराए पर चलाते थे. आरोपियों से चार गाड़ियां बरामद की गई हैं. सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. हालांकि, इसमें मैनुअल मुखबिरी की मदद भी ली गई. आरोपियों पर पहले से आठ-आठ मुकदमें दर्ज हैं. अन्य अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है.


ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम मदन, कलाम और राकेश हैं. तीनों दिल्ली और गाजियाबाद के रहने वाले हैं. इनके पास से चोरी की चार कारें बरामद हुई हैं. इसके अलावा इन कारों के फर्जी दस्तावेज और नंबर प्लेट भी बरामद हुए हैं. अब तक इन्होंने दर्जनों वाहन चोरियां की हैं. ये कोई आम वाहन चोर नहीं है. इनके कनेक्शन नेपाल से भी हैं.

बताया जा रहा है कि कुछ चोरी के वाहन इन्होंने नेपाल में जाकर बेचे हैं. देश के पूर्वोत्तर राज्य में भी इन्होंने कुछ वाहन बेच दिए हैं. चोरी के वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर यह वाहनों को बेच देते थे. सिर्फ वाहनों को बेचना ही इनका काम नहीं था, बल्कि परमानेंट इनकम के लिए भी यह वाहन चोरी कर रहे थे. आरोपियों ने हाल ही में चार गाड़ियां चोरी की थीं, जिन्हें यह किराए पर चला रहे थे. गाड़ियों के फर्जी कागजात भी तैयार करवाए गए थे. नंबर प्लेट भी बदल दी गई थी, लेकिन पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकड़ लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि तीन शातिर वाहन चोरों को पकड़ा गया है. यह सभी चार पहिया वाहन चोरी करते थे. कुछ वाहन बेच देते थे और कुछ वाहन यह किराए पर चलाते थे. आरोपियों से चार गाड़ियां बरामद की गई हैं. सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. हालांकि, इसमें मैनुअल मुखबिरी की मदद भी ली गई. आरोपियों पर पहले से आठ-आठ मुकदमें दर्ज हैं. अन्य अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है.


ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.