ETV Bharat / city

गाजियाबाद पुलिस ने लग्जरी गाड़ियों के शौकीन चोर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने गाजियाबाद के कविनगर इलाके (Kavinagar of Ghaziabad) से लग्जरी गाड़ियों के एक शौकीन चोर को गिरफ्त में लिया है. उस पर अलग-अलग राज्यों में करीब 26 चोरी के मुकदमे दर्ज हैं.

चोर गिरफ्तार
चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 7:02 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने शुक्रवार को कविनगर इलाके से एक अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार (Interstate thief arrested) किया है. उसकी पहचान इरफान अली के रूप में हुई है. पुलिस उससे आगे की पूछताछ में जुटी है. आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. वह पंजाब, गोवा, केरला, हैदराबाद, लखनऊ और दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में चोरी कर चुका है. उस पर अलग-अलग राज्यों में करीब 26 चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी को लग्जरी गाड़ियों का शौक है, पहले भी उसके पास से कई लग्जरी गाड़ियां भी बरामद हुई थीं. इस बार भी उस से चोरी का सामान बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें : सैलून में चल रहा था न्यूड वीडियो कॉलिंग का धंधा, पुलिस ने किया 3 युवतियों को किया गिरफ्तार


एसपी सिटी गाजियाबाद निपुण अग्रवाल ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस ने कई राज्यों में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करके रिमांड पर लिया है. उस पर अलग-अलग राज्यों में करीब 26 चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. वह लग्जरी गाड़ियों का शौकीन है. वह पहले भी गाजियाबाद में चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था, लेकिन जेल से जमानत पर बाहर आते ही उसने फिर से चोरी शुरू कर दी.

लग्जरी गाड़ियों का शौकीन चोर गिरफ्तार

आरोपी ने पकड़े जाने के बाद बताया कि उसकी पत्नी बिहार के एक जिले में नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है. आरोपी का कहना है कि वह अमीर घरों को निशाना बनाता है और वहां से चोरी करके गरीबों की मदद करता है. मुख्य रूप से वह गोवा से लेकर पंजाब और हैदराबाद में चोरी की वारदातें अंजाम दे चुका है. लेकिन उसके निशाने पर दिल्ली, लखनऊ जैसे अन्य शहर भी रहे हैं. आरोपी चोरी करने के लिए हवाई यात्रा भी करता है और चोरी करने के बाद माल को उसी राज्य में ठिकाने लगाकर उससे मिले पैसे को लेकर किसी अन्य राज्य में चला जाता है.

आरोपी ने खुद की शान में पढ़े कसीदे
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी को अपने किए पर किसी तरह का कोई पश्चाताप नहीं था. वह मीडिया के सामने मुस्कुराते हुए अपनी शान में कसीदे पढ़ने लगा. उसने कहा कि उसने कई गरीब लड़कियों की शादियां करवाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने शुक्रवार को कविनगर इलाके से एक अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार (Interstate thief arrested) किया है. उसकी पहचान इरफान अली के रूप में हुई है. पुलिस उससे आगे की पूछताछ में जुटी है. आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. वह पंजाब, गोवा, केरला, हैदराबाद, लखनऊ और दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में चोरी कर चुका है. उस पर अलग-अलग राज्यों में करीब 26 चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी को लग्जरी गाड़ियों का शौक है, पहले भी उसके पास से कई लग्जरी गाड़ियां भी बरामद हुई थीं. इस बार भी उस से चोरी का सामान बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें : सैलून में चल रहा था न्यूड वीडियो कॉलिंग का धंधा, पुलिस ने किया 3 युवतियों को किया गिरफ्तार


एसपी सिटी गाजियाबाद निपुण अग्रवाल ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस ने कई राज्यों में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करके रिमांड पर लिया है. उस पर अलग-अलग राज्यों में करीब 26 चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. वह लग्जरी गाड़ियों का शौकीन है. वह पहले भी गाजियाबाद में चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था, लेकिन जेल से जमानत पर बाहर आते ही उसने फिर से चोरी शुरू कर दी.

लग्जरी गाड़ियों का शौकीन चोर गिरफ्तार

आरोपी ने पकड़े जाने के बाद बताया कि उसकी पत्नी बिहार के एक जिले में नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है. आरोपी का कहना है कि वह अमीर घरों को निशाना बनाता है और वहां से चोरी करके गरीबों की मदद करता है. मुख्य रूप से वह गोवा से लेकर पंजाब और हैदराबाद में चोरी की वारदातें अंजाम दे चुका है. लेकिन उसके निशाने पर दिल्ली, लखनऊ जैसे अन्य शहर भी रहे हैं. आरोपी चोरी करने के लिए हवाई यात्रा भी करता है और चोरी करने के बाद माल को उसी राज्य में ठिकाने लगाकर उससे मिले पैसे को लेकर किसी अन्य राज्य में चला जाता है.

आरोपी ने खुद की शान में पढ़े कसीदे
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी को अपने किए पर किसी तरह का कोई पश्चाताप नहीं था. वह मीडिया के सामने मुस्कुराते हुए अपनी शान में कसीदे पढ़ने लगा. उसने कहा कि उसने कई गरीब लड़कियों की शादियां करवाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.