नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोविड-19 वैश्विक महामारी के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने माह के शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की थी. वीकेंड लॉकडाउन का यह पांचवा हफ्ता है. वीकेंड लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस सड़कों पर मुस्तैद है.
शनिवार और रविवार को अधिकतर लोगों की छुट्टी होती है. ऐसे में वीकेंड पर लोग शॉपिंग करने या घूमने घरों से बाहर निकलते हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए यूपी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाया है. जिससे कि वीकेंड पर लोग अपने घरों में ही रहे और इस महामारी के खतरे से बचा जा सके.
शासन के आदेश पर गाजियाबाद में शुक्रवार से सोमवार तक लगने वाले 55 घंटे के लॉकडाउन को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मी सड़कों पर मुस्तैद हैं. जिले के सभी मुख्य चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात है और बैरिकेडिंग लगाई गई है. अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकल रहे लोगों को रोककर उनके चालान किए जा रहे हैं.
जनपद में 5600 एक्टिव मरीज
बता दें कि गाजियाबाद में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में अब तक 5600 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि जहां एक तरफ तेजी से कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ रिकवरी रेट अच्छी होने की वजह से जिले में लगातार एक्टिव मरीजों की संख्या प्रतिदिन घट रही है.