नई दिल्ली/गाजियाबाद: अंशकालिक नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों के लिए नगर निगम एक सुनहरा मौका लेकर आया है. गाजियाबाद नगर निगम भारत स्वच्छता अभियान के तहत बड़े पैमाने पर 45 दिनों के लिए इंटर्न नियुक्त करने का निर्णय लिया है. इस दौरान चयनित इंटर्नस को 11 हजार रुपये की एकमुश्त राशि भी प्रदान की जाएगी.
45 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा
बता दें कि अभी प्रायोगिक तौर पर यह व्यवस्था लागू की गई है. अगर यह योजना सफल होती है तो आने वाले वर्षों में इसे बड़े पैमाने पर लागू किया जाएगा. इस संबंध में नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने बताया कि आगामी 31 मई तक नगर निगम द्वारा तैयार फॉर्मेट पर छात्र आवेदन कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि इस जॉब के लिए कुल11 वर्गों में इंटर्न रखे जाएंगे. जिसमें वेस्ट मैनेजमेंट एंड ड्रिंकिंग वॉटर, सिविल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्ट, वाटर सप्लाई एंड वाटर ट्रीटमेंट, अर्बन प्लानिंग, वेस्ट सैरीगेशन, इकोलॉजिकल एंड वाटर बॉडीज कंजर्वेशन, एनवायरमेंटल साइंस, सोशल वर्क, पब्लिक पॉलिसी, एडवोकेसी, सांग्स एंड ड्रामा और फाइन आर्ट के कार्यों के लिए चयनित छात्रों को 45 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक
शैक्षणिक योग्यता के संबंध में नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने बताया कि स्नातक और परास्नातक छात्र-छात्राएं इसमें आवेदन कर सकते हैं. छात्रों को संबंधित कॉलेज के प्राचार्य से आवेदन पत्र सत्यापित कराया जाना आवश्यक है तथा 31 मई तक अपर नगर निगम आयुक्त कार्यालय नगर निगम गाजियाबाद में किसी भी कार्य दिवस में छात्र आवेदन को जमा करा सकते हैं.