नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम सीमा के अंतर्गत नगर निगम की भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को वसुंधरा जोन स्थित महक बैंक्वेट हॉल को हटाकर निगम की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया.
अपर नगर आयुक्त (Additional Municipal Commissioner) अरुण कुमार यादव द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कई वर्षों से लंबित प्रकरणों पर गाजियाबाद नगर निगम कार्रवाई कर रहा है. जिसके क्रम में वसुंधरा जोन सौर ऊर्जा मार्ग साइट चार साहिबाबाद में स्थित महक बैंक्वेट हॉल के कब्जे से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. जो कि लगभग दस हज़ार वर्ग मीटर है. जिसकी वर्तमान में लागत 85 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: Rapid Rail:गाजियाबाद से दुहाई के बीच सड़क पर लगी बैरिकेडिंग हटाने की प्रक्रिया शुरू
अतिक्रमण हटाने से पहले गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आवश्यक कार्रवाई कराई गई. तदोपरांत संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम, ईटीएफ टीम, कर्नल दीपक शरण, जोनल प्रभारी सरिता सिंह, संपत्ती बाबू प्रदीप तथा अन्य संपत्ति विभाग की टीम ने उपस्थित होकर निगम की कार्रवाई को अंजाम दिया और सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया.
नगर आयुक्त महोदय महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि नगर निगम सीमा अंतर्गत कहीं भी यदि सरकारी निगम की जमीन पर कब्जा पाया जाएगा तो उस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कराई जाएगी साथ ही भू माफियाओं के खिलाफ थी कड़ी कार्रवाई होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप