ETV Bharat / city

UP में शपथ से पहले चला योगी के अधिकारियों का बुलडोजर, 85 करोड़ की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 10:58 AM IST

Updated : Mar 25, 2022, 11:05 AM IST

यूपी में योगी सरकार के दूसरी बार शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले ही गाजियाबाद नगर निगम ने करीब 85 करोड़ी की जमीन को कब्जा मुक्त कराया.

Ghaziabad nagar nigam
Ghaziabad nagar nigam

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम सीमा के अंतर्गत नगर निगम की भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को वसुंधरा जोन स्थित महक बैंक्वेट हॉल को हटाकर निगम की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया.

अपर नगर आयुक्त (Additional Municipal Commissioner) अरुण कुमार यादव द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कई वर्षों से लंबित प्रकरणों पर गाजियाबाद नगर निगम कार्रवाई कर रहा है. जिसके क्रम में वसुंधरा जोन सौर ऊर्जा मार्ग साइट चार साहिबाबाद में स्थित महक बैंक्वेट हॉल के कब्जे से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. जो कि लगभग दस हज़ार वर्ग मीटर है. जिसकी वर्तमान में लागत 85 करोड़ रुपये है.

UP में शपथ से पहले चला बाबा का बुलडोजर

ये भी पढ़ें: Rapid Rail:गाजियाबाद से दुहाई के बीच सड़क पर लगी बैरिकेडिंग हटाने की प्रक्रिया शुरू

अतिक्रमण हटाने से पहले गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आवश्यक कार्रवाई कराई गई. तदोपरांत संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम, ईटीएफ टीम, कर्नल दीपक शरण, जोनल प्रभारी सरिता सिंह, संपत्ती बाबू प्रदीप तथा अन्य संपत्ति विभाग की टीम ने उपस्थित होकर निगम की कार्रवाई को अंजाम दिया और सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया.

Ghaziabad Municipal Corporation
85 करोड़ की सरकारी जमीन कराया कब्जा मुक्त

नगर आयुक्त महोदय महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि नगर निगम सीमा अंतर्गत कहीं भी यदि सरकारी निगम की जमीन पर कब्जा पाया जाएगा तो उस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कराई जाएगी साथ ही भू माफियाओं के खिलाफ थी कड़ी कार्रवाई होगी.

Ghaziabad Municipal Corporation
85 करोड़ की सरकारी जमीन कराया कब्जा मुक्त

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम सीमा के अंतर्गत नगर निगम की भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को वसुंधरा जोन स्थित महक बैंक्वेट हॉल को हटाकर निगम की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया.

अपर नगर आयुक्त (Additional Municipal Commissioner) अरुण कुमार यादव द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कई वर्षों से लंबित प्रकरणों पर गाजियाबाद नगर निगम कार्रवाई कर रहा है. जिसके क्रम में वसुंधरा जोन सौर ऊर्जा मार्ग साइट चार साहिबाबाद में स्थित महक बैंक्वेट हॉल के कब्जे से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. जो कि लगभग दस हज़ार वर्ग मीटर है. जिसकी वर्तमान में लागत 85 करोड़ रुपये है.

UP में शपथ से पहले चला बाबा का बुलडोजर

ये भी पढ़ें: Rapid Rail:गाजियाबाद से दुहाई के बीच सड़क पर लगी बैरिकेडिंग हटाने की प्रक्रिया शुरू

अतिक्रमण हटाने से पहले गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आवश्यक कार्रवाई कराई गई. तदोपरांत संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम, ईटीएफ टीम, कर्नल दीपक शरण, जोनल प्रभारी सरिता सिंह, संपत्ती बाबू प्रदीप तथा अन्य संपत्ति विभाग की टीम ने उपस्थित होकर निगम की कार्रवाई को अंजाम दिया और सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया.

Ghaziabad Municipal Corporation
85 करोड़ की सरकारी जमीन कराया कब्जा मुक्त

नगर आयुक्त महोदय महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि नगर निगम सीमा अंतर्गत कहीं भी यदि सरकारी निगम की जमीन पर कब्जा पाया जाएगा तो उस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कराई जाएगी साथ ही भू माफियाओं के खिलाफ थी कड़ी कार्रवाई होगी.

Ghaziabad Municipal Corporation
85 करोड़ की सरकारी जमीन कराया कब्जा मुक्त

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Mar 25, 2022, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.