ETV Bharat / city

मेयर आशा शर्मा ने पीएम केयर्स फंड में किये 1 लाख डोनेट - mayor asha sharma donates for corona

कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड की शुरुआत की है. इसी में गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा ने अपना योगदान देते हुए 1 लाख 1 हजार रुपये का दान दिया. वही उनके परिवार के सदस्यों ने भी अपना योगदान दिया.

ghaziabad mayor asha sharma donates 1  lakh rupees to PM Cares fund
मेयर आशा शर्मा ने पीएम केयर्स फंड में किये 1 लाख डोनेट
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 3:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मेयर आशा शर्मा ने पीएम केयर्स फंड के अंतर्गत 1 लाख 1 हजार का चेक दिया. साथ ही मेयर के परिवार ने भी अपना योगदान दिया.

पीएम केयर्स फंड में दे रहें सब योगदान

कोरोना वायरस की लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए पीएम केयर्स फंड में तमाम नेताओं के साथ-साथ आम लोग भी धनराश‍ि डोनेट कर रहे हैं. नगर निगम गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने पीएम केयर्स फंड में एक लाख एक हजार की राशि दान की है. सिर्फ महापौर ही नहीं बल्कि उनके परिवार वालों ने भी पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान दिया है.



परिवार ने भी किया योगदान
सोशल चौकीदार ट्रस्ट के संस्थापक के.के. शर्मा ने 11 हजार, महापौर के पुत्र आधार शर्मा 5100 रुपये, बड़े दामाद विराग पंत ने 5100 रुपये, छोटे दामाद हर्ष शर्मा ने 5100 रुपये चेक के माध्यम से दान दिया.

शर्मा परिवार कर रहा मदद
इसके अतिरिक्त शर्मा परिवार, मेयर पति और सोशल चौकीदार ट्रस्ट के संस्थापक के. के. शर्मा ने अब तक 15 क्विंटल चावल, 4 क्विंटल दाल और 2 क्विंटल आटा अपने माध्यम से जरूरतमंदों को पहुंचा चुके है और अब भी जरूरतमंदों की सेवा में लगातार जुटे हुए है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मेयर आशा शर्मा ने पीएम केयर्स फंड के अंतर्गत 1 लाख 1 हजार का चेक दिया. साथ ही मेयर के परिवार ने भी अपना योगदान दिया.

पीएम केयर्स फंड में दे रहें सब योगदान

कोरोना वायरस की लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए पीएम केयर्स फंड में तमाम नेताओं के साथ-साथ आम लोग भी धनराश‍ि डोनेट कर रहे हैं. नगर निगम गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने पीएम केयर्स फंड में एक लाख एक हजार की राशि दान की है. सिर्फ महापौर ही नहीं बल्कि उनके परिवार वालों ने भी पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान दिया है.



परिवार ने भी किया योगदान
सोशल चौकीदार ट्रस्ट के संस्थापक के.के. शर्मा ने 11 हजार, महापौर के पुत्र आधार शर्मा 5100 रुपये, बड़े दामाद विराग पंत ने 5100 रुपये, छोटे दामाद हर्ष शर्मा ने 5100 रुपये चेक के माध्यम से दान दिया.

शर्मा परिवार कर रहा मदद
इसके अतिरिक्त शर्मा परिवार, मेयर पति और सोशल चौकीदार ट्रस्ट के संस्थापक के. के. शर्मा ने अब तक 15 क्विंटल चावल, 4 क्विंटल दाल और 2 क्विंटल आटा अपने माध्यम से जरूरतमंदों को पहुंचा चुके है और अब भी जरूरतमंदों की सेवा में लगातार जुटे हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.