नई दिल्ली/गाजियाबादः कौशांबी के पंचमणि टावर अपार्टमेंट के 14वें फ्लोर के फ्लैट में भयंकर आग लग गई. आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में दमकल को सूचना दी गई, इस बीच लोगों ने फ्लैट में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया. वहीं, 14वें फ्लोर के अन्य फ्लैट भी खाली करवाए गए. दमकल ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान होने की खबर है.
सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. बिल्डिंग में आग बुझाने के इंतजाम पूरे थे या नहीं, इस पर दमकल विभाग जांच करेगा. दमकल के अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. 14वें फ्लोर पर आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही थी. वहां तक पहुंचने के लिए दमकलकर्मियों को दो तरफ से आग बुझाने का प्लान तैयार करना पड़ा. फ्रंट साइड से दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत की, तो वहीं सीढ़ियों के रास्ते से भी आग बुझाने का पुख्ता प्लान तैयार करके आग पर नियंत्रण पाया गया.
ये भी पढ़ें-हम यूपी के मुख्यमंत्री को बताना चाहते हैं कि हम उनके घर आ रहे हैं - राकेश टिकैत