ETV Bharat / city

कौशांबी के हाईराइज टावर के फ्लैट में लगी भयंकर आग, दमकल ने पाया आग पर काबू

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 9:11 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 9:57 PM IST

गाजियाबाद के कौशांबी में एक अपार्टमेंड के 14वें फ्लैट पर आग लग गई. दमकलकर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

फ्लैट में लगी भयंकर आग
फ्लैट में लगी भयंकर आग

नई दिल्ली/गाजियाबादः कौशांबी के पंचमणि टावर अपार्टमेंट के 14वें फ्लोर के फ्लैट में भयंकर आग लग गई. आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में दमकल को सूचना दी गई, इस बीच लोगों ने फ्लैट में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया. वहीं, 14वें फ्लोर के अन्य फ्लैट भी खाली करवाए गए. दमकल ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान होने की खबर है.



सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. बिल्डिंग में आग बुझाने के इंतजाम पूरे थे या नहीं, इस पर दमकल विभाग जांच करेगा. दमकल के अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. 14वें फ्लोर पर आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही थी. वहां तक पहुंचने के लिए दमकलकर्मियों को दो तरफ से आग बुझाने का प्लान तैयार करना पड़ा. फ्रंट साइड से दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत की, तो वहीं सीढ़ियों के रास्ते से भी आग बुझाने का पुख्ता प्लान तैयार करके आग पर नियंत्रण पाया गया.

फ्लैट में लगी भयंकर आग
कौशांबी वो इलाका है, जहां पर अधिकतर बिल्डिंग हाईराइज हैं. यहां पर आग लगने की घटना होने के बाद मुश्किल सबके लिए बढ़ जाती हैं. खासकर तब जब ऊंचे फ्लोर पर आग लगी हो. जाहिर है मुश्किल सबकी बढ़ गई थी. आखिरकार, दमकल की कोशिश रंग लाई और सब सुरक्षित हैं. धुएं ने भी लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ा दी थी.
फ्लैट में लगी भयंकर आग

ये भी पढ़ें-हम यूपी के मुख्यमंत्री को बताना चाहते हैं कि हम उनके घर आ रहे हैं - राकेश टिकैत

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्ली/गाजियाबादः कौशांबी के पंचमणि टावर अपार्टमेंट के 14वें फ्लोर के फ्लैट में भयंकर आग लग गई. आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में दमकल को सूचना दी गई, इस बीच लोगों ने फ्लैट में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया. वहीं, 14वें फ्लोर के अन्य फ्लैट भी खाली करवाए गए. दमकल ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान होने की खबर है.



सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. बिल्डिंग में आग बुझाने के इंतजाम पूरे थे या नहीं, इस पर दमकल विभाग जांच करेगा. दमकल के अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. 14वें फ्लोर पर आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही थी. वहां तक पहुंचने के लिए दमकलकर्मियों को दो तरफ से आग बुझाने का प्लान तैयार करना पड़ा. फ्रंट साइड से दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत की, तो वहीं सीढ़ियों के रास्ते से भी आग बुझाने का पुख्ता प्लान तैयार करके आग पर नियंत्रण पाया गया.

फ्लैट में लगी भयंकर आग
कौशांबी वो इलाका है, जहां पर अधिकतर बिल्डिंग हाईराइज हैं. यहां पर आग लगने की घटना होने के बाद मुश्किल सबके लिए बढ़ जाती हैं. खासकर तब जब ऊंचे फ्लोर पर आग लगी हो. जाहिर है मुश्किल सबकी बढ़ गई थी. आखिरकार, दमकल की कोशिश रंग लाई और सब सुरक्षित हैं. धुएं ने भी लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ा दी थी.
फ्लैट में लगी भयंकर आग

ये भी पढ़ें-हम यूपी के मुख्यमंत्री को बताना चाहते हैं कि हम उनके घर आ रहे हैं - राकेश टिकैत

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

Last Updated : Nov 16, 2021, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.