नई दिल्ली/गाजियाबादः अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो बदमाशों का स्पीड ब्रेकर प्लान समझना बेहद जरूरी है. अगर आपने भी स्पीड ब्रेकर पर सावधानी नहीं रखी, तो बदमाशों का प्लान कामयाब हो जाएगा. गाजियाबाद में बदमाशों का स्पीड ब्रेकर प्लान कामयाब हुआ और दिल्ली के व्यापारी को गाड़ी और 14 लाख रुपये से हाथ होना पड़ा. आइए जानते हैं माजरा...
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. दिल्ली के रहने वाले प्रदीप जैन नाम के कपड़ा व्यापारी गाजियाबाद में पेमेंट लेने के लिए आए थे. दो जगह से 14 लाख रुपये से ज्यादा की पेमेंट कलेक्ट की थी. इसको लेकर वह गाड़ी से दिल्ली वापस जा रहे थे. लोनी में स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी की रफ्तार धीमी की. इस बीच तीन बाइक सवार युवक आए और गाड़ी के आगे बाइक लगा दी.
इससे पहले कि व्यापारी और उनके साथ में मौजूद व्यक्ति कुछ समझ पाते, बदमाशों ने गन पॉइंट पर ले लिया. गाड़ी का दरवाजा अंदर से लॉक नहीं था. लिहाजा बदमाश गाड़ी के अंदर दाखिल हो गए. इसके बाद व्यापारी के पास मौजूद रुपये से भरा हुआ बैग छीन लिया. इसके साथ ही व्यापारी और उनके साथ मौजूद व्यक्ति को गाड़ी से उतार कर गाड़ी भी साथ ले गए.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, रंगदारी न देने का मामला
ये भी पढ़ें-पति और बेटे को जेल पहुंचाने की रची साजिश, खुद पर चलवाई गोली