नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भतीजे ने अपने चाचा और आठ साल के चचेरे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. मामला गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी का है. यहां पर बीती 16 सितंबर को नईमुल हसन और उनके आठ साल का बेटा उवैस की लाश घर से बरामद हुई थी. नईमुल हसन के चेहरे और गर्दन पर कई बार हमला किया गया था. चाकू से गला रेता गया था.
वहीं, 8 साल के उवैस की भी चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. यह मामला पुलिस के लिए एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री था, लेकिन पुलिस ने सोमवार को बदायूं के रहने वाले मेरोज नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक नईमुल हसन का रिश्ते में मेरोज भतीजा लगता है. पूर्व में मेरोज नईमुल हसन की दुकान पर भी काम कर चुका है. घटना से कुछ दिन पहले मेरोज को पता चला कि किसी काम के एवज में नईमुल हसन को चार लाख रुपये मिले हैं. इसलिए मेरोज ने नईमुल हसन के घर में घुसकर लूटपाट के बाद हत्या को अंजाम दी थी. घटना वाली रात आरोपी खुद नईमुल हसन के घर पहुंचा और दरवाजा खटखटा कर घर में दाखिल हो गया. इसके बाद टीवी देखा और सो गया. लेकिन सोकर उठते ही वारदात को अंजाम दे डाली.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: 20 साल में परिवार के 5 लोगों की हत्या, पांचवें कत्ल के बाद पकड़ा गया आरोपी
आरोपी को पता था कि घर के ऊपरी हिस्से में एक पुराना पंखा रखा हुआ है. उसी पंखे से हत्या की प्लानिंग करके आरोपी घर में घुसा था, लेकिन रात को आरोपी को नींद आ गई और वह सुबह छह बजे सोकर उठा. इसके बाद उसने पंखे से नईमुल हसन के चेहरे पर हमला कर दिया. बाद में पास में रखे हुए चाकू से उनकी गला काट कर हत्या कर दी. इस बीच नईमुल हसन का आठ साल का बेटा भी उठ गया. मगर आरोपी ने खुद की पहचान छुपाने के लिए मासूम की भी हत्या कर दी. घर में ही आरोपी ने चाकू धोया और अपने चाचा के कपड़े पहन कर घर में रखे 15 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें : फ्लिपकार्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज, ऑनलाइन जहर बेचने का आरोप