नई दिल्ली/गाजियाबाद: गुरुग्राम की एक डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब की लापरवाही वजह से गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण फैल सकता था. गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने गुरुग्राम की SRL डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि वसुंधरा इलाके से एक युवक के सैंपल इस लैब में जांच के लिए भेजे गए थे. बाद में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. लेकिन लैब ने वक्त पर उसकी रिपोर्ट नहीं भेजी. इस बीच युवक अपने आसपास के इलाकों में स्वतंत्र घूम रहा था. जिससे कोरोना संक्रमण फैल सकता था. डीएम ने लैब पर सख्ती दिखाते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ है.
जिस व्यक्ति की रिपोर्ट में देरी हुई है वह स्टील कंपनी का कर्मचारी है. जाहिर है देरी से रिपोर्ट मिलने के बाद उससे संबंधित लोगों तक पहुंचने में भी स्वास्थ्य विभाग को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. इस बात की जानकारी जिला अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग ने दी. जिससे डीएम ने फैसला ऑन द स्पॉट किया.