नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर थमने लगा है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 20 रह गया है, जबकि जिले में अब तक 55 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
शनिवार को गाजियाबाद में कोरोना वायरस का एक भी नया पॉजिटिव केस नहीं मिला हैं. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 है. रिपोर्ट के अनुसार, यहां अब तक कोरोना के 55,605 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, अब तक गाजियाबाद में 55,124 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
गाजियाबाद में भले ही कोरोना संक्रमण का कहर थमने लगा है, लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से लगातार सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है. पुलिस की तरफ से जिले भर में भ्रमण कर मास्क न लगाने वालों के चालान काटे जा रहे हैं. साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अनाउंसमेंट कराकर सोशल डिस्टनेंसिंग का पालन कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : Delhi Covid Cases : बीते 24 घंटे में नहीं हुई एक भी मौत, सामने आए 66 नए मामले
इससे पहले गाजियाबाद में कोरोना के सिर्फ दो मामले सामने आए थे. वहीं 5 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 80 रह गया था. रिपोर्ट के अनुसार, यहां अब तक कोरोना के 55 हजार 502 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं अब तक गाजियाबाद में 54 हजार 961 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में कम हुआ कोरोना संक्रमण, सोमवार को सिर्फ दो मामले आए सामने