नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आज फिर कोरोना के 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में कोरोना के 129 नए मरीज पाए गए हैं. ये संख्या प्रदेश स्तर पर सर्वाधिक है. पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत भी हो गई है. इस तरह गाजियाबाद में कोरोना के टोटल मरीजों की संख्या 1800 को पार कर गई है.
931 हुए एक्टिव मरीज
गाजियाबाद में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी 1000 के पास पहुंच गई है. रात्रि कर्फ्यू और दिन में कोरोना फ्लाइंग स्क्वायड की मदद के बावजूद संख्या में इजाफा होना बड़ी चिंता का विषय बन गया है. कल 12 घंटे की जारी की गई रिपोर्ट में भी 50 से ज्यादा मामले पाए गए थे. यही वजह है कि कोविड-19 अस्पतालों की संख्या भी गाजियाबाद में बढ़ाने की नौबत आ गई है.
अनलॉक 2 में बढ़ सकती है सख्ती
आपको बता दें कि अनलॉक-2 में कई तरह के नए बदलाव संभावित माने जा रहे हैं. जिलाधिकारी गाजियाबाद ने दुकानों के खोलने और बंद करने के समय में भी बदलाव किया है. गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद माना जा रहा है कि सख्ती और ज्यादा बढ़ सकती है. इस सख्ती का असर दिल्ली और गाजियाबाद की सीमाओं पर देखने को मिल सकता है. क्योंकि बॉर्डर पर आवाजाही को लेकर फैसला करना जिलाधिकारी के हाथ में है. और जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं उससे सीमाओं पर आवाजाही को लेकर नए नियम संभावित नजर आ रहे हैं.