ETV Bharat / city

ऑनलाइन क्लास से बचने के लिये बच्चे ने की ऐसी हरकत, जानकार रह जाएंगे हैरान - गाजियाबाद बच्चे ने भेजा धमकी भरा मैसेज

पढ़ाई से बचने के लिये बच्चे क्या-क्या नहीं करते हैं. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद में सामने आया है. यहां ऑनलाइन क्लास से बचने के लिये बच्चे ने धमकी भरा मैसेज कर दिया.

गाजियाबाद ऑनलाइन क्लास
गाजियाबाद ऑनलाइन क्लास
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 6:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : पांचवीं क्लास के स्टूडेंट ने ऑनलाइन क्लास नहीं लेने के लिए झूठा नाटक किया. इस नाटक को सुनकर हर कोई हैरान है. वहीं, पुलिस भी परेशान हो गई. बच्चे ने अपने ही नंबर पर इंटरनेट के माध्यम से झूठा मैसेज भेज दिया. मैसेज में धमकी थी, जिसमें कहा गया था कि अगर बच्चे के माता-पिता ने ऑनलाइन क्लास दिलवाई, तो बच्चे के साथ अनहोनी हो जाएगी. माता-पिता ने जब पुलिस को मामले से अवगत कराया, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.



स्थानीय पुलिस को जब शिकायत दी गई, तो मामला साइबर सेल के हाथ में गया. साइबर सेल ने मामले की छानबीन शुरू की. जांच में पता चल गया कि मैसेज भेजने वाला घर में ही मौजूद है. इसके बाद बच्चे के माता-पिता ने पूछा तो बच्चे ने सच बता दिया. बच्चे ने बताया कि रोजाना ऑनलाइन क्लास लेने के लिए डांटा जाता था, जिसके चलते उसने झूठा नाटक किया था. बच्चे ने बता दिया कि उसने खुद ही मैसेज भेजा था, जिससे उसे ऑनलाइन क्लास न लेनी पड़े.

बच्चे ने भेजा धमकी भरा मैसेज
बता दें, इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. शालीमार गार्डन में रहने वाले बच्चे ने अपनी ही मां के मोबाइल को हैक करके फोन पर धमकी भरा मैसेज भेज दिया था. माता-पिता की डांट से परेशान होकर बच्चे ने ऐसा किया था. मामले में पुलिस का कहना है कि बच्चे की काउंसलिंग करवाई गई है.

ये भी पढ़ें-हॉलमार्किंग यूनिक आईडी के विरोध में ज्वैलर्स की हड़ताल, करोड़ों का नुकसान

ये भी पढ़ें-भारत आते ही भाई को चूमकर खुशी से चहक उठी बहन, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो

नई दिल्ली/गाजियाबाद : पांचवीं क्लास के स्टूडेंट ने ऑनलाइन क्लास नहीं लेने के लिए झूठा नाटक किया. इस नाटक को सुनकर हर कोई हैरान है. वहीं, पुलिस भी परेशान हो गई. बच्चे ने अपने ही नंबर पर इंटरनेट के माध्यम से झूठा मैसेज भेज दिया. मैसेज में धमकी थी, जिसमें कहा गया था कि अगर बच्चे के माता-पिता ने ऑनलाइन क्लास दिलवाई, तो बच्चे के साथ अनहोनी हो जाएगी. माता-पिता ने जब पुलिस को मामले से अवगत कराया, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.



स्थानीय पुलिस को जब शिकायत दी गई, तो मामला साइबर सेल के हाथ में गया. साइबर सेल ने मामले की छानबीन शुरू की. जांच में पता चल गया कि मैसेज भेजने वाला घर में ही मौजूद है. इसके बाद बच्चे के माता-पिता ने पूछा तो बच्चे ने सच बता दिया. बच्चे ने बताया कि रोजाना ऑनलाइन क्लास लेने के लिए डांटा जाता था, जिसके चलते उसने झूठा नाटक किया था. बच्चे ने बता दिया कि उसने खुद ही मैसेज भेजा था, जिससे उसे ऑनलाइन क्लास न लेनी पड़े.

बच्चे ने भेजा धमकी भरा मैसेज
बता दें, इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. शालीमार गार्डन में रहने वाले बच्चे ने अपनी ही मां के मोबाइल को हैक करके फोन पर धमकी भरा मैसेज भेज दिया था. माता-पिता की डांट से परेशान होकर बच्चे ने ऐसा किया था. मामले में पुलिस का कहना है कि बच्चे की काउंसलिंग करवाई गई है.

ये भी पढ़ें-हॉलमार्किंग यूनिक आईडी के विरोध में ज्वैलर्स की हड़ताल, करोड़ों का नुकसान

ये भी पढ़ें-भारत आते ही भाई को चूमकर खुशी से चहक उठी बहन, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.