नई दिल्ली/गाजियाबादः किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बुधवार को गाजीपुर बॉर्डर के पास हुई झड़प (Ghazipur border clash) मामले में किसानों की तरफ से भी कौशांबी थाने (Kaushambi Police Station) में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुकदमा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया है. बता दें इस मामले में करीब 200 अज्ञात किसानों के खिलाफ बीजेपी की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया था. गुरुवार दिन भर किसानों ने, इस बात का विरोध किया कि पुलिस उनका मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है.
किसानों का दबाव लाया रंग
भारतीय किसान यूनियन (Bhratiya kissan union) के पदाधिकारी धर्मेंद्र मलिक का कहना है कि किसानों का दबाव रंग लाया और पुलिस ने अब किसानों का मुकदमा दर्ज कर लिया है. भारतीय किसान यूनियन ने थानों और टोल प्लाजा पर, जिस आंदोलन का ऐलान किया था, उसे वापस लेने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें-गाजीपुर बॉर्डर: किसानों-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प, देखें पूरी रिपोर्ट
दिनभर चला घमासान
गुरुवार को दिनभर किसानों की तरफ से कई जगह पर घमासान देखने को मिला. एक तरफ एसएसपी ऑफिस का किसानों ने घेराव करने की कोशिश की और धरने पर बैठ गए, तो वहीं कौशांबी थाने में पुलिस अधिकारियों के साथ किसानों की मीटिंग हुई. किसान नेता राकेश टिकैत ने भी इस बात का आह्वान किया था कि अगर किसानों का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, तो जगह-जगह प्रदर्शन होंगे.
यह था मामला
बता दें बुधवार सुबह गाजीपुर बॉर्डर पर एक स्वागत समारोह में आये बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ किसानों की झड़प हो गई थी. इसमें लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई थी. कई गाड़ियां तोड़ दी गई थी. इसके बाद 200 से ज्यादा अज्ञात किसानों पर मुकदमा दर्ज हुआ था.