नई दिल्ली/ गाजियाबाद: छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद की मेयर और नगर आयुक्त ने घाटों का जायजा लिया. नगर आयुक्त ने छठ घाटों पर स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. गाजियाबाद में 65 से ज्यादा छठ घाट हैं, जहां पर लाखों श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचेंगे. कोरोना की वजह से छठ घाटों पर पिछले साल रौनक नदारद रही थी, लेकिन इस साल श्रद्धालुओं में पहले की तुलना में काफी ज्यादा उत्साह है.
छठ घाट पर पहुंची गाजियाबाद की मेयर ने बताया कि छठ पर्व की तैयारी पिछले 15 दिनों से की जा रही है. गाजियाबाद में दो नए घाट जोड़े गए हैं. इन्हें जोड़कर कुल 67 घाट हो गए हैं. इन सब की रंगाई पुताई करवा कर और साफ सफाई की व्यवस्था करवाई गई है.
अधिकारियों ने मिलकर कई बार बैठक की. पूर्वांचल समाज के लोग भी बैठक में शामिल हुए. सबसे एकमत होकर छठ पूजा के लिए घाटों को तैयार किया गया. उन्होंने कहा कि कोई भी पर्व किसी राज्य का नहीं होता, बल्कि पूरे भारत का होता है. उसी चीज को ध्यान में रखते हुए खुशी और उत्साह के साथ छठ पर्व मनाने की तैयारी की है. कोरोना काल में ज्यादा एहतियात के साथ पर्व मनाया जा रहा है. छठ पर्व को प्रकाश देने के लिए लाइटिंग की भी प्रॉपर व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें: छठ पर्व को लेकर पूर्वांचलवासियों में उत्साह, लोग खुद कर रहे घाटों की सफाई
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि पूरे शहर में सभी घाटों पर पर्व को उत्साह पूर्ण माहौल में मनाया जाएगा. उनका कहना है कि श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होती है, जिसके मद्देनजर कोरोना संबंधी नियमों को मनवाने के लिए भी व्यवस्था की गई है. घाट पर साफ जल उपलब्ध कराने के लिए भी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं, जो समय पर उपलब्ध हो जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप