नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्रीय राज्यमंत्री और गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह ने AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि विपक्ष का काम बयानबाजी करना होता है, और उन्हें करने दीजिए.
वीके सिंह ने कहा कि जहां तक जनता की बात है, तो आज राम मंदिर का शिलान्यास हो रहा है, जो बहुत बड़ी बात है. इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को राम मंदिर शिलान्यास में नहीं बुलाए जाने के मामले पर भी वीके सिंह ने प्रतिक्रिया दी. बता दें कि एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कट्टर हिंदुत्व शब्द का इस्तेमाल करते हुए सरकार पर तंज कसा था.
कारसेवकों को शुभकामनाएं: वीके सिंह
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है. लालकृष्ण आडवाणी जी को इनवाइट नहीं करने की वजह कोविड-19 है. क्योंकि राम मंदिर शिलान्यास में सिर्फ सीमित लोगों को बुलाया गया है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. वीके सिंह ने कहा कि कारसेवकों ने जो मेहनत की और सभी लोगों की कामना रही कि राम मंदिर बने. आज सभी कार सेवकों को शुभकामनाएं देता हूं. हालांकि ऐसे भी कारसेवक हैं, जो अब नहीं रहे हैं. उनके साथ भी आज सभी की सांत्वना है.