नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी में स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट का देर रात पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया. सुरक्षा के लिहाज से यह निरीक्षण किया गया. एसपी देहात नीरज कुमार जादौन का कहना है कि गैस प्लांट में कुछ कमियां पाई गई हैं. जिन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए हैं. हायर अथॉरिटी को इस विषय में पत्र भी लिखा जा रहा है.
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से ये निरीक्षण काफी अहम है. आपको बता दें, गाजियाबाद के लोनी में देश की नामी गैस कंपनियों के प्लांट हैं, जो सुरक्षा के लिहाज़ से अति संवेदनशील इकाइयां हैं.
सीसीटीवी में थी कमियां
एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि गैस बॉटलिंग प्लांट में सीसीटीवी में कमी पाई गई है. इस कमी को जल्द दूर कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे निरीक्षण समय-समय पर होते रहते हैं. हालांकि, 15 अगस्त के मद्देनजर सभी जगह पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है, और जगह-जगह अधिकारी जायजा ले रहे हैं. इस कड़ी में गैस बॉटलिंग प्लांट सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
कई किलोमीटर दूर से सुरक्षा घेरा
आम दिनों में भी गैस बॉटलिंग प्लांट के आसपास सुरक्षा घेरा बना रहता है लेकिन 15 अगस्त से पहले इस सुरक्षा में और ज्यादा इजाफा किया गया है. ना सिर्फ गैस प्लांट में लगे सीसीटीवी पूरी तरह से सुचारू होना जरूरी है, बल्कि गैस प्लांट के आसपास रोड पर जो सीसीटीवी लगे हैं, उनको भी पूरी तरह से चेक किया जा रहा है. गैस प्लांट के आसपास कई किलोमीटर दूर से सुरक्षा घेरा निगरानी कर रहा है.