नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर नगर पालिका परिषद (Modinagar Municipal Council) द्वारा क्षेत्र के सौदा रोड शेरपुर मोड़ पर एक कूड़ा निस्तारण सेंटर (Garbage Disposal Center) बनाया गया है. जहां पर मोदीनगर क्षेत्र के कचरे का निस्तारण किया जाएगा.
नगर पालिका परिषद की ओर से यहां कर्मचारी लगाए गए हैं जो गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करके गीले कूड़े से खाद बनाने काम कर रहे हैं. तो वहीं सूखे कूड़े को पानी में धोकर उसमें मौजूद सामान को अलग किया जा रहा है. नगरपालिका का ये प्रयास मोदीनगर क्षेत्र को गाजीपुर की तरह डंपिंग ग्राउंड बनने से बचाने के लिए किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बाजार में बहुत कम बिक रही राखियां, आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारी
पर्यावरण प्रेमी संस्था 'पहल एक प्रयास' के सदस्य मनोज कुमार का कहना है कि नगर पालिका परिषद द्वारा बनाए गए कूड़ा निस्तारण सेंटर का निरीक्षण करने पर उनको बहुत अच्छा लगा. वहां पर महिलाओं को रोजगार मिलने के साथ ही क्षेत्र को कूड़ा मुक्त रखने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए वह नगर पालिका के चेयरमैन, अधिकारीगण और सभी सभासदों का धन्यवाद करते हैं.
वहीं, कूड़ा निस्तारण सेंटर पर मौजूद महिला कर्मचारी ने बताया कि यहां पर कूड़ा मिक्स होकर आता है. जिसको वह अलग-अलग करती हैं. इसके साथ ही वो खुद भी घरों से अलग-अलग कूड़ा कलेक्ट करती हैं. महिला कर्मचारी का कहना है कि वह गीले कूड़े पर सूखे पत्ते और गोबर लगाकर खाद बनाने का काम करती हैं.