नई दिल्ली: गाजियाबाद में प्रदूषण स्तर आज रेड जोन में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की माने तो शनिवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 354 एकयूआई दर्ज किया गया.
बढ़ते प्रदूषण स्तर पर नियंत्रण करने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन लंबे समय से कार्रवाई कर रहा है. एक तरफ जहां जिला प्रशासन द्वारा प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों पर ठोस कार्रवाई कर जुर्माना लगाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कूड़ा जलाने की घटनाओं पर लगाम लगाने में जिला प्रशासन नाकामयाब साबित होता नजर आ रहा है.
![Garbage being burnt in Ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-live-fire-pollution-level-rise-7206664_23112019163219_2311f_1574506939_569.jpg)
राजनगर एक्सटेंशन में जलाया जा रहा कूड़ा
वीडियो में दिखाई गई तस्वीरें गाजियाबाद का पॉश इलाका कहे जाने वाले राजनगर एक्सटेंशन की हैं. जिला प्रशासन अवैध रूप से जलाए जा रहे कूड़े की रोकथाम के लिए लाख कवायदें कर रहा है बावजूद इसके अवैध रूप से कूड़ा जलाने की घटनाएं देखने को मिल रही है. आए दिन कूड़ा जलाए जाने के कारण गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है. कूड़ा जलने पर इसमें से जहरीली गैसें निकलती हैं जो कि सांस के रोगियों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों के साथ साथ आम लोगों के लिए भी बेहद खतरनाक हैं.
![Garbage being burnt in Ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-live-fire-pollution-level-rise-7206664_23112019163219_2311f_1574506939_708.jpg)