नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सर्दी का सितम जारी है. बढ़ती सर्दी के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए रविवार को गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल ने फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया.
चेस्ट फिजिशियन डॉक्टर अर्जुन खन्ना ने बताया कि सर्दियों के मौसम में छाती की समस्या सबसे ज्यादा होती है. उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि जितना हो सके घर से बाहर ना निकले, सुबह अर्ली मॉर्निंग घर से बाहर ना निकले, गर्म कपड़े पहने. अधिक मात्रा में पानी पीकर अपने आप को हाइड्रेटेड जरूर रखें.