ETV Bharat / city

गाजियाबाद: वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी, बनाए गए चार सेंटर

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:03 PM IST

गाजियाबाद जिले में 16 जनवरी को 400 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए चार सेंटर बनाये गए हैं. चारों जगह प्रत्येक टीम को 100 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया गया है.

Four centers built for first phase vaccination in Ghaziabad
गाजियाबाद में पहले चरण वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में कल 400 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए चार सेंटर बनाये गए हैं. चारों जगह प्रत्येक टीम को 100 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया गया है.

गाजियाबाद में पहले चरण की वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी.

स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका

वैक्सीन 14 जनवरी को गाजियाबाद पहुंच चुकी है और उन्हें चारों सेंटर्स पर भी सुरक्षा में पहुंचाया जा चुका है. सीएमओ नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि डासना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रताप विहार के संतोष मेडिकल कॉलेज के अलावा महिला जिला अस्पताल और कौशांबी के यशोदा अस्पताल में कल स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाया जाएगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.

ड्राई रन में आई कमियां की गईं दूर
गाजियाबाद के डीएम और तमाम अधिकारियों ने यह साफ कर दिया है कि वैक्सीनेशन से पहले गाजियाबाद में दो चरण में ड्राई रन हुआ था, जिसमें कुछ कमियां पाई गई थीं,लेकिन उन सभी कमियों को दूर कर दिया गया है और वैक्सीनेशन के लिए गाजियाबाद जिला पूरी तरह से तैयार है. कोरोना को हराने में सभी महकमे एकजुट होकर प्रयास कर रहे हैं.

चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
वैक्सीनेशन वाले सेंटर के अलावा वैक्सीनेशन को स्टोर करने वाले स्थान पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी भी तरह की कमी कोताही को लेकर जिले के अधिकारी काफी ज्यादा सख्त हैं. संबंधित कर्मचारियों को सभी दिशा निर्देश काफी पहले दिए जा चुके हैं. अब सभी को इंतजार है कि पहले चरण की वैक्सीनेशन पूरी हो पाए, जिससे यह काम सुचारू गति से आगे बढ़ पाए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में कल 400 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए चार सेंटर बनाये गए हैं. चारों जगह प्रत्येक टीम को 100 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया गया है.

गाजियाबाद में पहले चरण की वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी.

स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका

वैक्सीन 14 जनवरी को गाजियाबाद पहुंच चुकी है और उन्हें चारों सेंटर्स पर भी सुरक्षा में पहुंचाया जा चुका है. सीएमओ नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि डासना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रताप विहार के संतोष मेडिकल कॉलेज के अलावा महिला जिला अस्पताल और कौशांबी के यशोदा अस्पताल में कल स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाया जाएगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.

ड्राई रन में आई कमियां की गईं दूर
गाजियाबाद के डीएम और तमाम अधिकारियों ने यह साफ कर दिया है कि वैक्सीनेशन से पहले गाजियाबाद में दो चरण में ड्राई रन हुआ था, जिसमें कुछ कमियां पाई गई थीं,लेकिन उन सभी कमियों को दूर कर दिया गया है और वैक्सीनेशन के लिए गाजियाबाद जिला पूरी तरह से तैयार है. कोरोना को हराने में सभी महकमे एकजुट होकर प्रयास कर रहे हैं.

चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
वैक्सीनेशन वाले सेंटर के अलावा वैक्सीनेशन को स्टोर करने वाले स्थान पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी भी तरह की कमी कोताही को लेकर जिले के अधिकारी काफी ज्यादा सख्त हैं. संबंधित कर्मचारियों को सभी दिशा निर्देश काफी पहले दिए जा चुके हैं. अब सभी को इंतजार है कि पहले चरण की वैक्सीनेशन पूरी हो पाए, जिससे यह काम सुचारू गति से आगे बढ़ पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.